Tag Archives: Deoria

देवरिया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश में तेजी कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विकास भवन के परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर कोरोना महामारी के समय 4 करोड़ 77 लाख लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित हो रहा हैं। इस समय मात्र प्रतिदिन तीन हजार तीन सौ एक्टिव मरीज है। अब प्रदेश में मात्र 62 हजार मरीज कोरोना के एक्टिव है प्रदेश में रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 30 हजार ऑक्सीजन कनेक्टर तैयार किया गया है। देवरिया जिले में चार ऑक्सीजन का प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि देवरिया जिले में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत हो गया है। बच्चों के लिए भी मेडिसिन पूरी मात्रा में उपलब्ध रहेगी। तीसरे फेज के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों बिधायक सांसद मंत्री से अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के लिए निर्देश दिया। तभी प्रदेश के सभी जिले इस महामारी से जंग जितने में होंगे कामयाब। उन्होंने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा देश का सबसे बड़ा माध्यम अगर कोई है तो वह है मीडिया।

रिपोर्ट-संदीप कुमार

 

देवरिया : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जलाकर मारने का आरोप

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करजही गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने विवहिता के ससुराल वालों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला की शादी साल 2011 में राजू पुत्र राम सिंगार के साथ हुई ती। महिला तीन लडकियों की मां थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले हमेशा उसका उत्पीड़न करते थे। बृहस्पतिवार को किसी बात से नाराज होकर उसे जलाकर मार दिया गया। आनन फानन में मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाने का प्रयास भी किया गया पर मायके वालों ने इस पूरे मामले की सूचना गौरीबाजार थाने को दी।

पुलिस ने शव को श्मशान घाट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ससुराल पक्ष के सभी लोग शव को छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कतर रही है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

देवरिया : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप, दो की मौत, एक घायल

देवरिया। जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के दिघवा पौटवा के पास मंगलवार की सुबह में मवेशियों से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रामपुर से पिकअप में चार मवेशियों को लादकर तीन लोग बिहार जा रहे थे। तभी सुबह अचानक दिघवा पौटवा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के लटवा मुरलीधर के रहने वाले गुड्डू, बिहार के गोपालगंज जिले के अहिरौली दुबौली के रहने वाले शहीद को मृत घोषित कर दिया।

उधर, रामपुरकारखाना पुलिस ने पिकअप से चारों पशुओं को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। उन्हें मिट्टी खोद कर पुलिस ने दफन करा दिया। दो पशुओं को तरकुलवा के सोनहुला रामनगर स्थित पशु आश्रय स्थल को भेज दिया गया।

रिपोर्ट-संदीप कुमार

 

देवरिया : युवक को गोलियों से भूना, मौत

देवरिया। जिले के बरहज थाना क्षेत्र के करजहा गांव में अपने दादा का अंतिम संस्कार कर घर लौटे 22 वर्षीय युवक विश्वजीत की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बताया जाता हैं कि मृतक युवक का गांव के एक युवती से अबैध संबंध था। उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर समेत भारी मात्रा में घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंच गई। वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन कर रवाना कर दिया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है, जो आरोपी है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

देवरिया : पंचायत चुनाव की दावत में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला 

देवरिया। जिले के मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव में बुधवार रात पंचायत चुनाव की दावत में गए युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बता दें कि मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव में पंचायत चुनाव को लोकर दावत चल रही थी। दावत में गांव निवासी गुलाब पाल (35) भी गया हुआ था। इसी बीच गांव के ही राममिलन व श्रीनिवास नाम के ग्रामीण गुलाब को बुलाकार ले गए और किसी बात को लेकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया।

इस संबंध में मृतक युवक के पिता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

 

देवरिया : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बदमाश घायल

देवरिया। यूपी के देवरिया के पिपरपाती में शनिवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुशीनगर के रहने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह और कोतवाली में तैनात दारोगा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवरिया सदर कोतवाली पुलिस को मुखबीर से बाइक सवार बदमाशों के पिपरपाती की तरफ से गुजरने की सूचना मिली थी। इस पर देर रात कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक ने पुलिस फोर्स के साथ पिपरपाती के पास घेराबंदी कर दी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने रुकने का ईशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।

इस घटना में कुशीनगर जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के बदमाश इबरान के पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। इस घटना में कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक के भी हाथ में गोली लगने से घायल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने घटना स्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। दबोचा गया बदमाश कुशीनगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्ट-संदीप कुमार

देवरिया : जमीन का विवाद सुलझाने गई पुलिस की ग्रामीणों के साथ हुई हाथापाई, वीडियो वायरल  

देवरिया। जमीन का विवाद सुलझाने देवरिया जिले के हेतीमपुर गांव पहुंचे महुआडीह थाने के एक दरोगा और सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा और सिपाही की ग्रामीणों से झड़प हो रही है|

मामले में ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटने लगी, जिसका वीडियो ग्रामीणों के पास है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह देवरिया पुलिस के दरोगा और  सिपाही के साथ ग्रामीणों की हाथापाई हो रही है। वही, इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं।

 

 

देवरिया : 38 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद, 2 आरोपी  गिरफ्तार

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है ट्रक मालिक टिसू पेपर के बीच शराब की खेप छिपाकर बिहार ले जाने के फिराक में था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके अलावा 14 लाख रुपये कीमत का ट्रक भी बरामदगी में शामिल है। इस तरह पुलिस टीम ने कुल कीमत 52 लाख रूपये की रिकवरी की है।

मामले में एसपी देवरिया डॉ. श्रीपति मिश्रा ने बताया कि पुलिस व एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंग्रेजी शराब व ट्रक समेत कुल 52 लाख रूपये की रिकवरी हुई है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में ट्रक मालिक भी शामिल है।

 

देवरिया : 25 लाख के गांजे के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल   

देवरिया। जिले की सदर कोतवाली पुलिस व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की लखनऊ यूनिट ने दो क्विंटल 25 किलो ग्राम गांजे और एक बोलेरो कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गाजे की कीमत बाजार में 25 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है।

मामले में एसपी डॉ. श्रीपति मिश्रा ने बताया कि एनसीबी व पुलिस की टीम के संयुक्त प्रयास से 25 लाख रूपये कीमत का गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

 

 

देवरिया :  अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, बोलेरो समेत 7 वाहन बरामद 

देवरिया।  जिले की सदर कोतवाली और एसओजी टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने बिहार और गोरखपुर में लूट, हत्या और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार इनके पास से चोरी की 6 बाइकें एक बोलेरो कार, नकदी और अन्य सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधी अलग-अलग स्थानों पर घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। एसपी देवरिया डॉ. श्रीपति मिश्रा ने बताया कि  कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम के प्रयास से अन्तर्राज्यीय गिरोह अपराधियों के इस गिरोह का खुलासा किया गया है। आरोपियों के पास से लूट की 6 बाइकें. एक बोलेरो कार, नकदी और स्टाम्प पेपर बरामद हुए हैं।

रिपोर्ट – संदीप कुमार