Tag Archives: Donald Trump

अब यूट्यूब ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया झटका, एक हफ्ते के लिए ब्लॉक किया अकाउंट

नई दिल्ली। फेसबुक और ट्विटर के बाद अब यूट्यूब ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। गूगल ने अब डोनाल्ड ट्रंप के यूट्यूब अकाउंट को एक हफ्ते के लिए ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि यूट्यूब ने न केवल ट्रंप के आधिकारिक चैनल के नए वीडियो को डिलीट कर दिया बल्कि उन्हें हिंसा को भड़काकर कंपनी की नीतियों के उल्लंडघन के लिए चेतावनी भी जारी की है।
बता दें कि YouTube एकमात्र ऐसा प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बचा था, जिसने ट्रंप को निलंबित नहीं किया था। इससे पहले फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि ट्विटर ने ट्रंप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिका हिंसाः तो… इस वजह से डोनाल्ड ट्रंप को जाना पड़ सकता है जेल!

अमेरिकी संसद पर चार घंटे के बवाल के बाद आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने पीछे हटना बेहतर समझा। कल तक वो अपने समर्थकों को भड़का रहे थे लेकिन आज उनको अपने समर्थकों के खिलाफ मजबूरी में गुस्से का इजहार करना पड़ा। बड़ी वजह ये है कि विपक्षी तो निशाना बना ही रहे हैं खुद रिपब्लिकन भी ट्रंप का साथ छोड़ रहे हैं। जानकार मान रहें हैं कि डोनाल्ड को जेल भी जाना पड़ सकता है। देखिए रिपोर्ट-

https://youtu.be/AaRJW0bCDF8

ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने लगाया स्थाई प्रतिबंध

 

ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

ट्विटर ने लिखा है कि हाल में किए गए उनके ट्वीट्स की करीबी समीक्षा और हाल की घटना के मद्देनज़र हिंसा भड़काने और जोखिम के कारण राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर ने 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर 12 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया था।

अमेरिका में आखिर वही हुआ जिसका डर था, 206 साल बाद अमेरिकी लोकतंत्र हुआ शर्मसार

अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हुआ और उसके बाद जिस बात का डर था, आखिर वही हुआ। हिंसा की आशंका था और यही हुआ भी। 3 नवंबर को तय हुआ ता कि जो बाइडेन देश के अगले राष्ट्रपति होंगे, लेकिन फिर भी डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं थे। चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर वे जनता के फैसले को नकारते रहे, साथ ही हिंसा की भी धमकी देते रहे।

वोटिंग के 64 दिन बाद जब अमेरिकी संसद बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने जुटी तो अमेरिकी लोकतंत्र शर्मसार हो गया। ट्रम्प के समर्थक दंगाइयों में तब्दील हो गए। यूएस कैपिटल में तोड़फोड़ और हिंसा की। यूएस कैपिटल वही बिल्डिंग है, जहां अमेरिकी संसद के दोनों सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट हैं। कुछ वक्त तक संसद की कार्यवाही रोक दी गई।

https://youtu.be/ijiCMt9olbw