Tag Archives: drivers that can harm you on road

हादसों का शनिवारः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, तीन दुर्घटनाओं में 8 की मौत 14 लोग घायल

नई दिल्ली। शनिवार का दिन सड़क हादसों के साथ शुरू हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसके चलते तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गये। घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, शनिवार को घने कोहरे के कारण कन्नौज, फिरोजाबाद और इटावा में रफ्तार का कहर देखने को मिला। कन्नौज में कार चालक को झपकी आने की वजह से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया। कार ट्रक से टकराने से 6 लोगों की मौत गई। इसी तरह कुछ इटावा में भी देखने को मिला, जहां कोहरे से 5 वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरन 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं फिरोजाबाद में कोहरे के कारण 8 वाहनों की भिडंत में 11 लोगों घायल हो गए, जिनमें सात लोगों की हालत गंभीर बनी है।

कन्नौज: लखनऊ से कार से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे छह लोगों की कार के चालक को झपकी आने पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। रात एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र में इस हादसे में कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई की उसकी बॉडी को कटर से काटकर लोगों के शव को बाहर निकाला गया। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय सोनू यादव पुत्र नौमीलाल यादव, 35 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, 18 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र गोपी यादव, 15 वर्षीय सूरज पुत्र अभिमन्यु व 36 वर्षीय मोहित पुत्र राज कुमार पाल मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर रात करीब एक बजे चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यूपीडा सुरक्षा कॢमयों ने इन लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

इनके जेब से मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त हुई। एएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी स्वजन को दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह कोहरे का कहर दिखाई दिया। पांच वाहन कोहरे के कारण आपस में भिड़ गये जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष ऊसराहार अमर पाल सिंह पहुंचे।

एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 126 पर रमपुरा कौआ के पास यह घटना हुई। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण गाडिय़ां आपस में टकराती चली गई। यूपीडा के एक कर्मचारी ने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवॢसटी भेजा गया है रास्ते को क्लियर किया जा रहा है। थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया क्रेन बुलवाकर वाहनों को हटाया जा रहा है।

फिरोजाबाद: करीब एक हफ्ता बार फिरोजाबाद में कोहरे का कहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला। इसमें चार बस और 11 कार के टकराने से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। आगरा से लखनऊ जा रही स्लीपर कोच बस में पीछे से कार टकराई। इसके बाद वाहन पीछे से टकराते चले गए।

टकराए वाहनों से लोग बाहर निकल पाते, उससे पहले ही दूसरे वाहन के टकराने की आवाज और सवारियों की चीख सुनाई देने लगती। आधा घंटे के अंतराल में चार बसों समेत 15 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। एसपी ग्रामीण कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों को हाईवे से होकर निकाला गया। एसपी ग्रामीण का कहना है कि कई घायल हैं। सभी को सैफई भेजा गया है। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है।

सड़क पर चलते वक्त इस तरह के वाहन चालकों से हमेशा रहें सावधान..

नई दिल्ली : जब आप अपनी कार लेकर सड़क पर निकलते हैं, तो आपको कई तरह के वाहन चालकों का सामना रोड पर करना पड़ता है। रोड पर चलते वक्त अगर आप ध्यान दें तो हमेशा लोग एक-दूसरे से उलझते हुए नज़र आते हैं। क्योंकि कई बार गलती एक की होती है और चोट दो लोगों को लग जाती है। ऐसे में आपको भी रोड पर निकलते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये। आज हम आपको अपने इस लेख के जरिये बताएंगे कि सड़क पर निकलते वक्त सुरक्षा के लिहाज़ से आपको किस तरह के वाहन चालकों से दूर रहना चाहिए। जिससे की आप दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।

यातायात के नियम का पालन न करने वाले –

देश में यातायात के कई नियम हैं लेकिन सड़क पर चलते वक्त आपको ऐसे कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ड्राइवर बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे। ड्राइविंग के दौरान गलत साइड से ओवरटेक करना, हाई लेन पर स्लो स्पीड में गाड़ी चलाना, रांग वे में ड्राइव करना, बिना इंडीकेटर का प्रयोग किये गाड़ी की दिशा और लेन में बदलाव करना, ऐसे न जाने कई बाते हैं जिन पर इस तरह के ड्राइवर ध्यान नहीं देते हैं। इस तरह की सभी गलतियां बहुत ही खतरनाक होती हैं और निश्चित रूप से एक्सीडेंट को न्यौता दे सकती हैं। तो हमेशा यातायात के नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलाने वाले ड्राइवर्स से आपको दूर रहना चाहिये।

डरे हुए चालक –

लोगों को अक्सर कार चलाना सीखने के बाद उसे हाइवे पर ले जाने का बहुत शौक होता है। लेकिन यह गलत तरीका है। कार चलाना सीखने के बाद धीरे-धीरे ही आपको कार हाइवे पर या भीड़-भाड़ वाले रास्तों पर चलानी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर इस तरह के चालक हाइवे पर बहुत खतरनाक साबित होते हैं, ड्राइव के दौरान ये कन्फ्यूज रहते हैं और ट्रैफिक आदि के समय तो इनका दिमाग जैसे काम करना ही बंद कर देता है। ऐसे चालकों को ड्राइव करते हुए देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्हें खुद नहीं पता है कि इन्हें जाना कहां हैं। ऐसे में इनके दिमागी फितुर का असर इनकी ड्राइविंग पर भी पड़ता है।

लापरवाह चालक- 

भारतीय सड़कों पर इस तरह के ड्राइवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि, ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ कार ड्राइवर्स रूकते ही फोन पर बात करना शुरू कर देते हैं और वो अपनी बातचीत में इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें अपने आस पास की स्थिति के बारे में जरा सा भी ख्याल नहीं रहता है और इतना ही नहीं कई लोग तो कार चलाते वक्त भी फोन पर बात करने लगते हैं जो कि सड़क दुर्घटना को खुला निमंत्रण है। इसलिए आपको ऐसे वाहन चालकों से हमेशा सावधान होकर और बचकर ही निकलना चाहिए।