Tag Archives: drone

गोरखपुर : हाईटेक ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन पर निगरानी

गोरखपुर। जिले में लाकडाउन का पालन कराने के लिए एसपी सिटी ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है। 2 किलोमीटर की रेंज इस ड्रोन की जद में आता है इन एरिया में अब इस ड्रोन कैमरे की मदद से लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शासन के निर्देश के बाद शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन बावजूद इसके लोग अभी भी मानने को तैयार नहीं है और लाकडाउन में किसी न किसी बहाने से घर से बाहर निकल रहे हैं।  अब ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ड्यूटी में जाने वाले पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस फोर्स की भी कमी है  और लॉकडाउन का पालन भी कराना है।  ऐसे में एसपी सिटी ने हाईटेक ड्रोन कैमरे की मदद लेकर लॉकडाउन का पालन कराने की कवायद शुरू की है।  चेतना तिराहे से यह ड्रोन कैमरा देखते ही देखते आसमान में उड़ गया, और कई किलोमीटर के जरिए अपनी तीसरी निगाह लॉकडाउन पर बनाए रखे है। जो भी इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा है उसको कैमरे में कैद कर ले रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की कवायद भी शुरू कर दी है।

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीमित संसाधन में ड्रोन कैमरे की मदद से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू की गई है।  निश्चित रूप से एक जगह बैठे-बैठे अब उन लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है और लॉकडाउन का पालन भी बखूबी कराया जा सकता है।

बहराइच : जिला कारागार के पास अनियंत्रित होकर गिरा ड्रोन, लोगों मे हड़कंप

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बने जिला कारागार के पास मंगलवार देर शाम एक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक हवा में उड़ने के बाद ड्रोन अचानक अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा। इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा इलाके में जिला कारागार है। इसमें बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी व कई अन्य जिलों समेत नेपाल के भी बंदी निरूद्ध हैं। जिला कारागार के आसपास ड्रोन के मंडराने से चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है। काफी देर तक जिला कारागार के आसपास मंडराने वाले ड्रोन को देखकर राहगीर भी जमा हो गए। काफी देर तक हवा में उड़ने वाला ड्रोन कुछ देर बाद नीचे आने लगा।

स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई है। मामले की जांच की जा रही है कि ड्रोन कहां से आया और किसका है। जिला कारागार के आसपास ड्रोन उड़ाने का क्या मकसद है? इन  सभी बातों की गहनता से जांच की जा रही है।

रिपोर्ट रिज़वान खान