Tag Archives: Ease of Justice

डिजिटल इंडिया के कारण भारत की न्यायिक व्यवस्था को मिली और मजबूतीः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली समारोह में वीडियो कॉ्न्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे। पीएम ने कहा कि कोविड संकट के दौरान डिजिटल तरीकों से मुकदमों की सुनवाई ने न्याय की सुगमता यानी Ease of Justice को नया आयाम दिया है।

डिजिटल इंडिया मिशन आज बहुत तेजी से न्यायिक प्रणाली को आधुनिक बना रहा है। पीएम ने कहा कि आज देश में 18 हजार से ज्यादा अदालतें computerized हो चुकी हैं। विडियो और टेली कॉन्फ्रेंसिंग को legal sanctity मिलने के बाद से सभी अदालतों में e-proceeding में तेजी आई है