Tag Archives: ECI

खुल गई पोल, चुनाव आयोग ने कहा- नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुआ हमला साजिश नहीं

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को साजिश मानने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है।

बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं। जिसके बाद  तृण मूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए इसे हमले को साजिश बताते हुए चुनाव आयोग से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग की थी।

पश्चिम बंगाल : चुनाव आयोग ने कहा- पेट्रोल पंपों से हटाएं PMMODI की तस्वीर वाले होर्डिंग

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनज़र सभी पेट्रोल पंपों और अन्‍य संस्‍थाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ विभिन्‍न केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन और होर्डिंग को 72 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर आरोप लगाया था कि विभिन्‍न केंद्रीय योजनाओं और टीकाकरण प्रमाण-पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन हैं। बताते चलें कि राज्‍य में निर्वाचन आयोग की बैठक में पर्यक्षकों की तैनाती के साथ ही चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।

 

चुनाव आयोग ने कहा सिर्फ बंगाल नहीं सभी राज्यों में भेजे जा रहे हैं केंद्रीय पुलिस बल

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा और विधान सभा  चुनावों के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बलों की अग्रिम तैनाती नियमित मामला है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में केन्‍द्रीय पुलिस बल विशेष रूप से भेजे जा रहे हैं। यह प्रथा 1980 के दशक के अंत से जारी है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि केंद्रीय पुलिस बलों को नियमित रूप से राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील चुनाव क्षेत्रों में पहले से ही भेजा जाता है।

आयोग ने यह भी कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी, केंद्रीय बलों को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भेजा गया था। आयोग ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बलों को सभी पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी में भेजा गया है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। आयोग ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती के आदेश मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और इन पांच राज्यों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एक ही दिन, इस महीने की 16 तारीख को जारी किए गए थे।

 

आज से दक्षिण भारत के तीन राज्यों के दौरे पर चुनाव आयोग का तीन सदस्यीय दल

नई दिल्ली।  चुनाव आयोग का तीन सदस्यीय दल आज से दक्षिण भारत के तीन राज्यों के दौरे पर है। आयोग के तीन सदस्यीय दल में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा और राजीव कुमार शामिल हैं।

चुनाव आयोग की टीम करीब पांच दिन तक तमिलनाडू, पुडुचेरी और केरल में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेगी। आयोग की टीम सबसे पहले तमिलनाडु राज्य का दौरा करेगी। इसके बाद टीम पुडुचेरी जाएगी। अपने दौरे के अंत में आयोग की टीम केरल जाएगी।
जहां चुनाव तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी। आयोग अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी चर्चा करेगा।