Tag Archives: election2021

पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट, जानें किस जिले में 2080 गांव महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत चुनाव की तैयारियां जारी हैं। आगामी दो व तीन मार्च को पता चल जाएगा कि जिले में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के किस पद पर किस आरक्षण या सामान्य श्रेणी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। आरक्षण चार्ट तैयार करने में ब्लॉकों में समितियां लगी हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर आरक्षण के अनुसार संख्या का निर्धारण हो गया है।

हाथरस में सात विकास खण्ड में कुल 5781 ग्राम पंचायत सदस्य पद हैं। इनमें से 2080 पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी। इन 2080 में से 563 पिछड़ी जाति से व 672 अनुसूचित जाति से चुनाव मैदान में उतर सकेंगी सदस्य के 845 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। विकास खण्डवार ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण का चार्ट तैयार है।

ग्राम पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर वार्डों में यह आरक्षण तैयार किया गया है। बनवारी सिंह, डीपीआरओ ने बताया कि  सभी ब्लॉकों में आरक्षण चार्ट तैयार किया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत आरक्षण प्रक्रिया का पूरा पालन किया जा रहा है। हम तय समय में जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत के पदों के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर देंगे। उसके बाद आपत्तियां ली जाएंगी।