Tag Archives: Encounter

गोरखपुर : एक लाख का इनामी परवेज एनकाउंटर में ढेर

गोरखपुर। गोरखपुर में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश परवेज को एनकाउंटर में मार गिराया है।

मुठभेड़ के दौरान परवेज का साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी गई है। परवेज के कब्जे से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ पीपीगंज क्षेत्र में हुई।

बता दें कि परवेज़ अंबेडकरनगर जिले के मख़्दूममनग का रहने वाला था। परवेज  ख़ान मुबारक गैंग़ का सक्रिय शूटर था। उसके ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनो मुक़दमे थाना अलीगंज और हँसवर थाने में दर्ज हैं।

रिपोर्ट-सचिन यादव

क्राइम ब्रांच और नानौता पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 बदमाशों को दबोचा

सहरानपुर। जिले के थाना ननौता पुलिस द्वारा चौकी जंधेड़ी पर चेकिंग के दौरान 1 पिक-अप गाड़ी और मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, जिसमें पिक-अप एवं मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। इसी बीच सूचना पाकर क्राइम ब्रांच और थाना नानौता पुलिस ने भोजपुर नहर पुल पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली।

अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाश जावेद उर्फ सादिक पुत्र उमरदीन निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, राशिद पुत्र अलीशेर निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली व अलीशान पुत्र उमरदीन निवासी मोगवान थाना कैराना शामली गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

इसके अलावा फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की गई, जिसमें सुमित उर्फ बंदर पुत्र मामूराम निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, जीशान उर्फ मामा पुत्र अशरफ निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर एवं नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के संबंध में थाना नानौता पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- शहज़ाद अंजुम

देवरिया : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बदमाश घायल

देवरिया। यूपी के देवरिया के पिपरपाती में शनिवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुशीनगर के रहने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह और कोतवाली में तैनात दारोगा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवरिया सदर कोतवाली पुलिस को मुखबीर से बाइक सवार बदमाशों के पिपरपाती की तरफ से गुजरने की सूचना मिली थी। इस पर देर रात कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक ने पुलिस फोर्स के साथ पिपरपाती के पास घेराबंदी कर दी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने रुकने का ईशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।

इस घटना में कुशीनगर जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के बदमाश इबरान के पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। इस घटना में कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक के भी हाथ में गोली लगने से घायल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने घटना स्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। दबोचा गया बदमाश कुशीनगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्ट-संदीप कुमार