Tag Archives: Flights

ब्रिटेन से भारत के लिए विमान सेवा बहाल, 246 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की पहली फ्लाइट पहुंची नई दिल्ली

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन की सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ब्रिटेन की सभी फ्लाइट के संचालन पर रोक लगाई थी। इसके बाद इस प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।

ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना होगा। जैसे ब्रिटेन से भारत आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। एयरलाइंस के स्टाफ को भी उड़ान भरने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराना होगा।

भारत आने पर यात्रियों को खुद अपने भुगतान पर RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी उनको 14 दिनों के लिए उनके घर पर क्वारंटीन रहना होगा। यह SOPs 31 जनवरी तक लागू रहेंगी। इसके तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी दिखानी होगी।

निर्देश के मुताबिक ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रिओं को अपनी यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा। जिन यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उन्हें राज्य स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। उनके नमूनों को आगे की जांच के लिए Genomics Consortium (INSTA COG) Labs भेजा जाएगा। अगर जांच में पाया जाता है कि यात्री नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हुआ है, तो उसे अलग कमरे में रखा जाएगा और उसका इलाज तब तक चलता रहेगा जब तक कि वह कोरोना नेगेटिव नहीं हो जाता है।

 

ब्रिटेन की हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया ने शुरू की टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी हैं। एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए बोला कि भारत से ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट, बुकिंग कार्यालय एवं ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

जिन उड़ानों की बुकिंग को खोला गया है उनमें मुंबई-लंदन हीथ्रो, दिल्ली-लंदन हीथ्रो, लंदन हीथ्रो-मुंबई तथा लंदन हीथ्रो-दिल्ली की उड़ाने शामिल हैं। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यह उड़ाने नियमित उड़ानों से अतिरिक्त हैं।

सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी विमान सेवाओं पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने से और अचानक ब्रिटेन में कोरोना के मामले बढ़ते देख भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी विमान सेवाओं पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। यह नियम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। वहीं, उससे पहले आने वाली फ्लाइट्स के हर पैसेंजर के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

बारत सरकार ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन में वर्तमान हालात को देखते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानें पर रोक लगा दी गई है। यह प्रक्रिया आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी।