Tag Archives: fraud

खुद को MLA बता बैंक मैनेजर को विश्‍वास में लिया और कर ली 5.75 लाख की साइबर ठगी,  एक गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर में साइबर ठगी का एक नए तरह का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने बैंक मैनेजर को फोन कर खुद को विधायक बताते हुए उनके बेटे के खाते से अपने खाते में 5.75 लाख रूपये ट्रांसफर कराकर साइबर ठगी कर ली। जब इसकी जानकारी विधायक और मैनेजर को हुई, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। जहां से बैंक के साथ फ्राड करने वाले एक साइबर ठग को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

बता दें कि गोरखपुर के कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के नाम पर बैंक मैनेजर को फोन किया गया। साइबर ठग ने उनके बेटे के खाते से 5.75 लाख रुपए ट्रांसफर कराने वाले एक जालसाज को साइबर थाने की पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि मुख्य आरोपित अभी फरार है। कुशीनगर जिले के रहने वाले इस जालसाज को फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने धर दबोचा है। हालांकि जालसाज ने जिस आधार पर यह सिमकार्ड लिया था, उसमें भी टेम्परिंग करते हुए अपना फोटो लगाया था, जबकि नाम-पता दूसरे का था।

विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर को एसबीआई की आईटीएम गीडा शाखा (अब नौसढ़ शाखा) के मैनेजर के पास जालसाज ने फोन किया और खुद को गोरखपुर के कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह बताते हुए अपने संस्थान के खाते से आईसीआईसीआई बैंक की पाटलिपुत्र शाखा के एक खाते में 5.75 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। जालसाज ने बैंक को इसका एक ईमेल भी भेजा था। बैंक मैनेजर ने बिना किसी जांच पड़ताल के यह रकम जालसाज द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। कुछ दिनों बाद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे ने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो इतनी बड़ी रकम के दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जाने पर उन्होंने बैंक अफसरों से शिकायत दर्ज कराई।

कानपुर रोड लखनऊ निवासी मनीष चंद्रा की तहरीर पर दस मार्च को केस दर्ज कर गोरखपुर साइबर क्राइम थाने की टीम ने जालसाजी की जांच शुरू की।  मनीष चन्द्रा द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर और बैंक खाते के विवरण से निकाली गई धनराशि के सम्बन्ध में जांच करने पर पता चला कि रकम पेटीएम के जरिए निकाली गई है। फोन करने वाले जालसाज ने कुशीनगर से सिमकार्ड की खरीदा था। जांच में पता चला कि जिस आधार कार्ड पर सिम लिया गया है, उस पर फोटो बदल कर किसी और का फोटो लगाया गया है। फोटो की पहचान कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र के गोपालपुर निवासी एकराम के रूप में हुई।

एसपी क्राइम डॉ. महेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया कि एकराम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने कुशीनगर के पुरानी तमकुही, तमकुहीराज, थाना तरयासुजान के रहने वाले सलाउद्दीन अंसारी पुत्र अजीमुल्ला के साथ मिलकर हीरा कुशवाहा नामक व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगा कर कूटरचित करके अलग-अलग जगहों से कई सिमकार्ड निकलवाए। वह सिमकार्ड सलाउद्दीन अंसारी को दे दिया करता था। इसके बदले में सलाउद्दीन अंसारी उसे पैसे देता था। एकराम इससे पूर्व 2020 में तरया सुजान से जेल जा चुका है।

आरोपी के पास से पुलिस ने पांच आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी, एक रजिस्टर, एक पॉकेट डायरी, दो बैंक पासबुक, तीन आधार कार्ड की छाया प्रति, चार एटीएम कार्ड, एक आरोग्य कार्ड, एक सफेद प्लास्टिक में कई फोटो बरामद किया गया है।

ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना पड़ा महंगा, खाते से उड़े 60 हजार रुपए

उत्तराखंड। हल्द्वानी के डहरिया स्थित सीएमटी कॉलोनी निवासी महिला को ऑनलाइन पिज्जा मंगाना काफी महंगा पड़ गया। ऑर्डर करने के बाद महिला को पिज्जा तो मिला नहीं, उल्टे 60 हजार रुपये की चपत लग गई। पीड़तिा ने पुलिस को तहरीर देकर साइबर अपराधी को पकड़ कर रिकवरी की मांग की है।

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक डहरिया स्थित सीएमटी कॉलोनी निवासी कमला जोशी ने तहरीर देकर कहा है कि रात उन्होंने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर दिया था।

एवज में कंपनी ने उनसे बुकिंग के रुपये ऑनलाइन भुगतान की बात कही। इसके लिए उन्होंने उसने डेबिट कार्ड से भुगतान किया, लेकिन कुछ ही देर में अकाउंट से तीन बार में 60 हजार रुपए कट गए। रकम की निकासी से पहले महिला के पास ओटीपी का मैसेज भी नहीं आया।

तहरीर में बताया गया है कि उसके खाते से तीन बार में 19,999 रुपये के रूप में कुल 60 हजार रुपए निकाले गए हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।