Tag Archives: Gadarpur

गदरपुर : जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को किया जागरुक   

गदरपुर। शिवपुर गांव में आज महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी के नेतृत्व में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन समेत कई योजनाओं की जानकारी दी गई।

गीता जोशी ने बताया कि आज शिवपुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वच्छता और पोषण संबंधित जानकारियों के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में एनीमिया की कमी, गर्भवती स्त्रियों को पोषण की जानकारी देने और महिलाओं को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से जानकारी देना होता है।

रिपोर्ट – डीके सरकार

 

बाईपास का निर्माण जल्द कराने की मांग, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से लगाई गुहार

उत्तराखंड। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को डीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने गदरपुर प्रस्तावित बाईपास का निर्माण जल्द कराने की मांग की।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन ने कहा कि गदरपुर में प्रस्तावित बाईपास का निर्माण नहीं होने के कारण भारी वाहनों को गदरपुर के मुख्य बाजार के बीच से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे सड़क हादसे भी बढ़ रहा हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले भारी वाहनों के मुक्य बाजार के बीच से होकर गुजरने के कारण सैकड़ों लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

रिपोर्टर – डीके सरकार