Tag Archives: GOA

गोवा हर घर जल उत्सवः सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती हैः PM

DESK  : गोवा में हो रहे हर घर जल उत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है, इसलिए देश के वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रहे हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं. ये हर घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है. ये सबके प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण भी है. देश ने और विशेषकर गोवा ने आज एक उपलब्धि हासिल की है. आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है. दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अब रामसर साइट्स यानी वेटलैंड्स (wetlands) की संख्या भी बढ़कर 75 हो गई है. इनमें से भी 50 साइट्स पिछले 8 वर्षों में ही जोड़ी गई हैं. यानी वॉटर सिक्योरिटी (water security) के लिए भारत चौतरफा प्रयास कर रहा है और इसके हर दिशा में नतीजे भी मिल रहे हैं. केवल 3 साल के भीतर जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है. ये कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है. आजादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की तीसरी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी है. कुछ साल पहले सभी देशवासियों के प्रयासों से, देश खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ था. इसके बाद हमने संकल्प लिया था कि गांवों को ODF (Open Defecation Free यानी खुले में शौच मुक्त) प्लस बनाएंगे. इसको लेकर भी देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया है. अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ODF प्लस हो चुके हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

गोवा हर घर जल उत्सवः सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती हैः PM
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. सभी देशवासियों को, दुनिया भर में फैले भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को बहुत-बहुत बधाई. आज मैं सभी देशवासियों के साथ देश की तीन बड़ी उपलब्धियों को साझा करना चाहता हूं. भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जानकर हर देशवासी को बहुत गर्व होगा. अमृतकाल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार किए हैं.

दिल्ली समेत इन 8 राज्यों में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले,  रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

नई दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के पॉल ने आज हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गोआ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव से बात की है।

बता दें कि इन राज्यो में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है।  इन आठ राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा भी गई है। इन राज्यों को निगरानी को बढ़ाने, कंटेनमेंट जोन बनाने और टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है।

इसके अलावा दिल्ली के नौ जिलों, हरियाणा के 15 जिलों, आंध्र प्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के 9, उत्तराखंड के 7 और गोआ के 1 जिले में टेस्ट में गिरावट देखी गई है। इन राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाने के लिए बोला गया है। इन जिलों में टीकाकरण अभियान को तेज कर मिशन मोड़ में चलाने को कहा गया है।

 

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों से गोवा में बढ़ी चिंता,जारी कर सकता है नई SOP

महाराष्ट्र।कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की चिंता भी बढ़ा दी है। महाराष्ट्र का पडोसी राज्य गोवा  भी बढ़ते कोरोना मामलों से चिंतित नजर आ रहा है।

इसके लिए जल्द ही कुछ कदम उठा सकता है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात करेंगे ताकि बढ़ते मामलों के सिलसिले किसी भी नतीजे पर विचार-विमर्श किया जा सके।

उन्होंने पीटीआई से कहा कि राज्य के लिए नई मानक संचालन प्रक्रियाएं बनाई जा सकती हैं, उन्होंने कहा कि सीएम के साथ उनकी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।हालाँकि, उन्होंने इस बात पर विस्तार से जानकारी नहीं दी कि नए एसओपी क्या हो सकती है।

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में मामलों में आए उछाल के कारण स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू का एक नया दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं।

उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने पोंडा में मातृछाया कन्या अनाथालय का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

नई दिल्ली।  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने आज पोंडा के मातृछाया कन्या अनाथालय का दौरा किया। ये अनाथालय गोवा में पणजी से करीब  40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दोनों ने यहां रहने वाली लड़कियों और स्टाफ से बातचीत भी की। उपराष्ट्रपति यहां अपनी बेटी दीपा वेंकट और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे थे। वेंकट स्वर्ण भारत ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी हैं।

नायडू और उनकी पत्नी को यहां इस संस्था के परिसर का दौरा करवाया गया। इस दौरान उन्हें संस्था द्वारा गरीब और अनाथ कन्याओं की स्वस्थ माहौल में परवरिश के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया गया।

मातृछाया ट्रस्ट के सदस्यों की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने ने कहा कि संस्था द्वारा सही मायनों में देश की पुरातन शेयर एंड केयर  की प्रथा के अनुरूप जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है।

नायडू ने इस बात पर खुशी जताई कि यहां से 800 से ज्यादा बच्चियों को गोद लिया जा चुका है और 30 से ज्यादा कन्याओं की शादी भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ये जानकर भी प्रसन्नता हो रही है कि बच्चियों ने यहां पढ़ाई-लिखाई और खेलकूद में भी काफी तरक्की की है।