Tag Archives: Gorakhpur

कड़ाके की ठंड में जरुरतमंद को बांटे गए कंबल, खुशी से खिल उठे गरीबों के चेहरे

नई दिल्ली। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उत्तर भारत में सर्दी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरुरतमंद लोगों में कंबल बांटने का काम शुरू किया है। कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का कहना है कि संस्था द्वारा कडाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों में ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किया गया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गोरखपुर जिला चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड, लावारिश वार्ड और सर्जिकल वार्ड समेत अन्य वार्ड में कंबल वितरण किए गए। साथ ही बाबा स्टेशन रोड, गोलघर, टासपोर्ट नगर में देर रात्रि तक 485 कम्बल का वितरण किया गया।

इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सदस्यों के साथ व्यापारीगण उपस्थित रहे।

गोरखपुर से संवाददाता सचिन यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर सीरियल ब्लॉस्ट मामला : आरोपी तारिक आजमी को आजीवन कारावास

गोरखपुर। साल 2007 में गोरखपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने आजमगढ़ निवासी आरोपी तारिक आजमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने आरोपी पर 2.15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि 22 मई 2007 की शाम को गोलघर में जलकल गेट के सामने ट्रांसफार्मर के पास पहला ब्लास्ट हुआ। इसके बाद बलदेव प्लाजा के सामने पेट्रोल पंप के पास और गणेश चौराहे के पास ट्रांसफार्मर के पास पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ब्लॉस्ट हुआ। गणेश चौराहे के पास हुए ब्लास्ट में छह लोग से घायल हुए थे।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को इस पूरे मामले में बहस के बाद सजा सुनाई गई। अभियोजन ने अदालत को बताया कि किस तरह उस दिन शाम को बलदेव प्लाजा, गोलघर, जलकल बिल्डिंग के पास थोड़ी ही देर में तीन ब्लास्ट से अफरातफरी मची थी। अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सबूतों के आधार पर तारिक काज़मी को उम्र कैद की सजा सुनाई।