Tag Archives: Happy New Year

दिल्ली में नए साल का जश्न पड़ा सकता है फीका, प्रशासन ने जारी किए कर्फ्यू के आदेश

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नए साल पर कुछ दिशानिर्देश जारी किए है। इस साल सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

इस साल सभी अपने-अपने घरों से अपने परिवार के साथ नए साल को मनाएंगे। दिल्ली की सड़कों पर हर साल नए साल का अलग ही माहौल होता है, मगर साल 2021 का स्वागत सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज रात 8 के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, केवल पास दिखाने पर ही अनुमती मिलेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इनर और आउटर सर्किल में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगी नाकाबंदी

आज रात 8 बजे से मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, नार्थ फुट ऑफ रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रागुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ, गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड- बांग्ला साहिब लेन, पंचकुईया रोड-बांग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोल चक्कर और स्टेट  एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाहनों को  आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

इतना ही नही रात 9 बजे से पूरा राजीव चौक सील कर दिया जाएगा। साथ ही राजीव चौक मेट्रों स्टेशन के एग्जिट गेट भी बंद कर दिए जाएंगे। डीएमआरसी की माने तो स्टेशन पर आखिरी ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। किसी भई तरह की भीड़ को इक्ट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

नहीं होगा इन राज्यों में नए साल पर जश्न, कोरोना की वजह से लगा कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्टेन को लेकर सभी देश सतर्क हैं। भारत में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर कई राज्यों ने अपने दिशा-निर्देश सख्ती से जारी किए हैं। इस महीने का शुरूआत में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद तमाम देशों में बेचैनी बढ़ गई है और इसके मद्देनजर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा कई यूरोपियन देशों में भी नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं। वहीं, भारत में भी इसके केस सामने आने के बाद सरकार काफी सतर्क हो गई है और ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स को फिलहाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक कर्फ्यू

महाराष्ट्र सरकार ने इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है, जो पांच जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान, गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं मुंबई, पुणे और अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने की मनाही है। इसके अलावा, चर्च जाने वाले लोगों की संख्या पर भी निगरानी रखी जाएगी।

यूपीः किसी भी कार्यक्रम के लिए लेनी होगी अनुमति

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत किसी भी कार्यक्रम के लिए लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, नववर्ष के जश्न के लिए जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, पूर्व में कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा।

कर्नाटक में न्यू ईयर इवनिंग पर कर्फ्यू

कर्नाटक में न्यू ईयर इवनिंग पर शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान, क्लब, पब, रेस्तरां या इस तरह के सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी लगाई गई है, जो दो जनवरी तक जारी रहेगा। इन जगहों पर कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

पंजाब में भी कर्फ्यू लगा

पंजाब सरकार ने प्रदेश में एक जनवरी तक कर्फ्यू लगाया है, जो रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं, शादियों, पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में भी ज्यादा संख्या में लोगों की मौजूदगी प्रतिबंधित रहेगी।