Tag Archives: hapur

हापुड़ : ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने दी जान, हड़कंप

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को 21 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना का पता चलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना स्थल पर मिले युवती के डाक्यूमेंट्स और मोबाइल फोन के आधार पर युवती थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव चित्सोना की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं, जीआरपी पुलिस ने डाक्यूमेंट्स के आधार पर परिजनों को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। फिलहाल पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस युवती के ट्रेन के आगे कूदने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

हापुड़ : चलती बाइक में आग लगने से बाइक सावर की जलकर मौत

हापुड़। जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हाईवे-9 पर मंगलवार को एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक की जलकर मौत मौत हे गई।

बता दें कि हाईवे पर अनियंत्रित बाइक गिर गई थी और गिरते ही बाइक में आग लग गई थी। हादसे में युवक बाइक में ही फंसा रहा, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई।

हापुड़ः लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, किसान से 600 रूपये की मांगी रिश्वत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को पलीता लगाते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाना परिसर के अंदर शकील पटवारी अपने सहयोगी के साथ पैसे लेते दिख रहा है।

जानकारी के मुताबिक किसान जमानत की अर्जी के लिए फर्द वेरीफाई करा रहा था। जिसको लेकर पटवारी शकील ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसान से 600 रूपए की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद नए डीएम ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए धौलाना तहसील का करने निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं खुलेआम अपने सहयोगी के साथ किसान से पैसे लेते हुए पटवारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हापुड़ : कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की निकाली अर्थी   

हापुड़। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी में रखकर चलाया और गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली। कांग्रेसियों का यह प्रदर्शन पूरे जिले में चला।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने एसडीएम सदर सत्य प्रकाश सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर गैस और पेट्रोल के दाम कम कराने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जो पार्टी दो चार रूपये बढ़ने पर सड़कों पर आकर हंगामा कर रही थी। वह आज सैकड़ों रूपये बढ़ने पर भी मौन है। आखिर कब तक आम आदमी का शोषण होता रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट-अतुल त्यागी

 

हापुड़ : युवक ने युवती को मारी गोली, मेरठ रेफर  

हापुड़। जिले के थाना देहात क्षेत्र के असौड़ा में एक युवक युवती को गोली मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक पास के ही क्षेत्र का रहने वाला है और युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार जब युवती रास्ते से जा रही थी तभी मौका पाकर आरोपी युवक ने युवती की कनपटी पर गोली मार दी। गोली युवती की कनपटी में फंस गई है। युवती को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां युवती की हालत गंभीर देख उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अधिकारियों की माने तो मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है।

रिपोर्ट- अतुल त्यागी

 

हापुड़ : चोरी की बाइक के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हापुड़। थाना कोतवाली पिलखुवा पुलिस को सोमवार देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को  चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों ने मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर उसको बाजार में बेचने की बात कबूल की। आरोपियों की पहचान समीर और राहिल निवासी शिवाजी नगर थाना पिलखुवा के रूप में हुई।

रिपोर्ट-अतुल त्यागी

 

हापुड़ से बड़ी खबर, साले ने गला काटकर जीजा को मार डाला   

हापुड़। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में साले ने सोमवार दिनदहाड़े अपने धारदार हथियार से अपने जीजा की हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें की मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर का है। जहां मामूली कहासुनी के बाद पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। मामला तना बढ़ गया कि पत्नी ने फोन कर अपने भाई को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही भाई आग बबूला होकरह बहन के घर पहुंचकर नुकीले हथियार से अपने जीजा की गर्दन काट कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर आलाधिकारी पुलिसफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट- अतुल त्यागी

 

 

 

हापुड़ में टोल कर्मियों की गुंडई, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

हापुड़। जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के स्थित नेशनल हाईवे छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दबंगई का मामला सामना आया है। यहां पर टोल कर्मी द्वारा वाहन मालिक को पीटने जाने की घटना से लोगों मे रोष है।

जानकारी के अनुसार टोल कर्मियों की पिटाई करने से घायल हुए राहुल ने बताया कि अवैध वसूली का विरोध करने पर टोल कर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने टोल कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए चौकी पहुंच गए। पिलखुवा सीओ ने कहा कि टोल कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैष मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-अतुल त्यागी

हापुड़ : धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र, लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

हापुड़। गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे हापुड़ शहर में देश भक्ति का जज्बा दिखाई दिया। सरकारी और निजी इमारतें तिरंगे के रंग में रंगी नजर आईं। शहर में राष्ट्रीय पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखा। सड़कों पर वाहन भी तिरंगे के रंग में रंगकर देशभक्ति दिखाते रहे। डीएम अदिति सिंह  ने कलेक्ट्रेट में झंडा फहराकर  पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस मौके पर एसपी नीरज कुमार जादोन व जिला जज मौजूद रहे। साथ ही इस मौके पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

जिले के गांव देहात में बच्चों ने घरों की छत व अपनी साइकिलों पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति दिखाई। अपने ढंग से देश के प्रति सम्मान व प्रेम प्रकट किया। आटो चालकों से लेकर वाहन चालक भी तिरंगा लगाकर वाहन चलाते नजरक आए।

हापुड़ : धौलाना में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

हापुड़। धौलाना थाना की सपनावत चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन का काम जोरों पर है। जगह-जगह बड़े स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।

दिन निकलते ही डंपर बंद हो जाते हैं। रात में मिट्टी खनन माफिया बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। कई बार मामला अधिकारियों के संज्ञान में डालने के बावजूद भी मिट्टी खनन माफिया और जेसीबी मशीन सहित मिट्टी के डंपर मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

मामले में खनन अधिकारी शैलेंद्र मौर्य ने कहा कि अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अतुल त्यागी