Tag Archives: Harishrawat

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी  

नई दिल्ली।  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही उनके परिवार के चार सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंनें खुद अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। टि्वटर पर रावत ने लिखा कि अन्तोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया।

इसके अलावा  हरीश रावत के ट्वीट कर कहा कि बुधवार दोपहर उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच करवाने का फैसला लिया था, लेकिन अपनी जांच करवाने से वह पहले हिचक रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा कि फिर मुझे लगा मुझे भी (जांच) करवा लेनी चाहिए और अच्छा हुआ किल मैंने जांच करवा ली।

जांच की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के चार सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं। रावत ने कहा कि बुधवार दोपहर तक जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी जांच करवा लें क्योंकि सावधानी आवश्यक है।

बाजपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को सुनाई खरी-खरी, कही ये बात  

बाजपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कई सवाल खड़े किए हैं। हरीश रावत ने भाजपा का डीएनए खराब बताया और उसकी जांच कराने की बात कही।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने का कारण भी स्पष्ट नहीं कर पाई है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं दी हैं। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलते ही भाजपा के विधायकों और पार्टी की गर्मी उतर चुकी है। उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाए जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई है। इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को भला और कड़क मिजाज का बताया।

उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत पर क्या आरोप थे, इसको भाजपा पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए। साथ ही हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मुख्यमंत्री को बदलने की रीत शुरू की है उसके लिए उन्हें जनती कभी माफ नहीं करेगी।

रिपोर्ट – डीके सरकार