Tag Archives: IAF

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 अप्रैल को करेंगे IAF कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

नई दिल्ली। वायु सेना मुख्यालय में वर्ष 2021 के पहले द्वि-वार्षिक वायुसेना कमांडर सम्मेलन का 15 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में आने वाले समय में भारतीय वायुसेना की सामरिक क्षमताओं सहित विभिन्न रणनीतियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

वायुसेना के शीर्ष स्तर के नेतृत्व के इस सम्मेलन का उद्देश्य आने वाले समय में भारतीय वायुसेना की सामरिक क्षमताओं से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है।

सम्मेलन के दौरान तीन दिन की अवधि तक भारतीय वायुसेना की क्षमताओं से संबंधित नीतियों एवं रणनीतियों से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतु अनेक प्रकार के विमर्श की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा जिनसे भारतीय वायु सेना अपने प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध बढ़त बना सके । मानव संसाधन और प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए विभिन्न कल्याणकारी और मानव संसाधन उपायों पर भी चर्चा की जाएगी ।

वायुसेना कमांडरों का सम्मेलन वायु सेना मुख्यालय के सुब्रतोहॉल में आयोजित किया जाने वाला द्विवार्षिक सम्मेलन है। यह सम्मेलन भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को संचालन, रखरखाव और प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस सम्मेलन में भारतीय वायुसेना की सभी कमानों के एयर ऑफिसर्स कमांडिंग-इन-चीफ, सभी प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर्स और वायुसेना के मुख्यालय में तैनात सभी महानिदेशक भाग ले रहे हैं।

 

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा- राफेल विमानों ने बढ़ा दी है चीन कि चिंता

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल विमानों के आने से चीन की चिंता बढ़ गई है। पूर्वी लद्दाख के पास के क्षेत्रों में अपना जे-20 लड़ाकू विमान तैनात किया था, लेकिन जब हमने इस क्षेत्र में राफेल तैनात किए, तो वह पीछे चले गए।

वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा- स्वदेशी निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

बेंगलुरू में आज से शुरू हुए एयरो इंडिया कार्यक्रम में वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण की बढ़ती ताकत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने कई सुधारवादी कदम उठाए हैं।

सरकार ने नीति में कई परिवर्तन किए जिससे साझा कार्यक्रम के तहत नए जेनेरेशन की तकनीक देश में ही तैयार हो रही है।

इसके अलावा वायुसेना चीफ ने कहा कि मित्र देशों पर आपदा की स्थिति में भारत के हमेशा मदद की है।  उन्होंने कहा कि भारत और भारतीय वायुसेना इस जिम्मेदारी से पूरी तरह अवगत है कि कोई प्राकृतिक आपदा पड़ने पर वो मित्र देशों और सहयोगियों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। अपनी एयरलिफ्ट क्षमताओं के कारण भारतीय एयरफोर्स मानव सेवा मिशन में बेहद अग्रणी और क्षमतावान है।