Tag Archives: IITBHU

नए साल पर वाराणसी को बड़ा तोहफा, आईआईटी बीएचयू में खुलेगा इसरो का पांचवां सेंटर

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी नए साल पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। आईआईटी बीएचयू में इसरो (ISRO) का पांचवां सेंटर खुलने जा रहा है। इसकी नीव रख दी गई है।
बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का पांचवां सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलने जा रहा है। आईआईटी बीएचयू और इसरो के बीच इसके लिए ऑनलाइन प्रोग्राम के दौरान यह समझौता हुआ है। इस समझौते में आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर डॉ पीवी वेंकट कृष्णन ने हस्ताक्षर किए हैं।

यह सेंटर उत्‍तर एवं मध्‍य भारत का पहला रीजनल एकेडमिक सेंटर फॉर स्पेस होगा। इस सेंटर के खुल जाने के बाद बीएचयू आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान पर अध्ययन और शोध का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही कृषि, दूरसंचार, जल संसाधन, मौसम विज्ञानआदि क्षेत्रों में भी पूर्वांचल और मध्य भारत को काफी लाभ मिलेगा।