Tag Archives: IMD

इस साल झुलसायेगी गर्मी, अभी से कर लें ये इंतजाम; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। ग्लोबल वार्मिंग अभी से ही अपनी मौजूदगी का एहसास कराने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल गर्मी उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अलावा पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में भी सामान्य तापमान से अधिक रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को मार्च से मई तक के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए ये बात कही। हालांकि दक्षिण और उससे लगे मध्य भारत में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि इस वर्ष गर्मियों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। हालांकि, दक्षिण भारतीय प्रायद्वीप और उससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है। बताते चलें कि देश के कई हिस्सों में फरवरी के आखिरी दिनों से ही दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान का यह रुझान आगे भी बने रहने की संभावना है।

Weather Report: दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में बूंदा-बांदी, ओले गिरने की संभावना

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने राहत की सांस ली है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हल्की बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदला है। राज्य के मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बर्फबारी हुई। अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। 5 फरवरी के बाद तापमान में इजाफा होगा।

3 से 5 फरवरी तक इन इलाकों में बारिश की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि अगले तीन से चार दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है और अगले 24 घंटे में शीतलहर से राहत मिल सकती है।