Tag Archives: Indian Army Day

सीमा पर फिर मिली सुरंग, जानें इससे पहले कितनी बार सुरंग खोद चुका है पाक?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करवाने की नापाक कोशिश करने वाला पाकिस्तान लगातार इसी कोशिश में रहता है कि किसी भी तरह भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके। इसी के चलते आए दिन भारतीय सेना के जवान सीमावर्ती इलाकों में गश्त करते रहते हैं शनिवार को कुठआ के हीरानगर में बने आइबी के समीप गश्त के दौरान पानसर इलाके में एक सुरंग मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब पंजाब से सटे पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच टनल मिली है। हीरानगर में 10 दिन के बीच में पाकिस्तान से की ओर से खोदी गई की दूसरी टनल मिलने का मामला है। 4 दिन पहले इसी स्थान पर मिला था एक बड़ा गड्ढा, जांच के लिए मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

कब-कब मिली सुरंग?

  • 13 जनवरी को बोबिया क्षेत्र में डेढ़ सौ मीटर लंबी टनल मिली थी।
  • 18 नवंबर 2020 को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रिगाल में एक सुरंग का पता चला था।
  • अगस्त 2020 को सांबा में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता चला था।
  • 14 फरवरी 2017 को रामगढ़ के चमलियाल गांव के छन्नी फतवाल में 20 मीटर लंबी सुरंग का पता चला था।
  • वर्ष 2016 को आरएसपुरा के अलाह माई दे कोठे में पाकिस्तान द्वारा बनाई गई सुरंग का पता चला था।