Tag Archives: Instant loan apps removed from play store

केंद्र ने बताया, गूगल ने प्लेस्टोर से हटाए 100 फर्जी इंस्टेंट लोन एप

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि गूगल ने अभी तक देश में करीब सौ फर्जी इंस्टेंट लोन एप अपने प्लेस्टोर से हटा दिए हैं। ये एप कथित रूप से निजी डाटा एकत्रित करने और उसके दुरुपयोग, धोखाधड़ी, धमकी देने की गैरकानूनी गतिविधियों और कर्ज की जबरन वसूली के अन्य तरीके अपनाने में संलिप्त थे।

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने बताया कि जांच एजेंसियों से ऐसे एप की सूचना मिलने के बाद गूगल ने पहले ही दिसंबर, 2020 से 20 जनवरी, 2021 के बीच करीब सौ एप को प्लेस्टोर से हटा दिया। मंत्रालय को इन एप के बारे में लोगों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। गूगल ने बताया कि उसने बाकी एप के डेवलेपर्स से भी यह दिखाने के लिए कहा है कि वे भारत में लागू स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करते हैं।