Tag Archives: Jaipur

DRDO में 1061 पदों पर निकली वैकेंसी… करें अप्लाई…मिलेगी 1 लाख की सैलरी

DRDO:  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट ने स्टेनोग्राफर समेत 1061 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आज रात 12 बजे तक DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सैलरी

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड I – लेवल 6 – 35,400 से 1,12,400 रुपए
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – लेवल 6 से 35,400–112400 रुपए
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II – लेवल 4 – 25,500 से 81,100 रुपए
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए – लेवल 2 से 19,,900–63,200 रुपए
  • स्टोर असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • व्हीकल ऑपरेटर ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • फायर इंजन ड्राइवर ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • फायरमैन – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

फीस

DRDO द्वारा निकली गई भर्ती में कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स और महिला कैंडिडेट्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।

योग्यता

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन और इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

आयु सीमा

इन पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।

कैसे होगा सेलेक्शन

  • सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
  • इसके बाद ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट होगा।
  • इसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DRDO Vacancy Online Form लिंक को क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
  • उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर संबंधित विभाग को Payment करें।
  • अब आपके आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  • अब आप भविष्य के लिए अपने आवेदन कॉपी का Print कर ले या फिर Pdf File Save कर सकते है।

शारजाह से जूतों में छुपाकर लाखों का सोना लाया युवक,  एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से सोने के बिस्किट को जूते के अंदर छिपाकर लाए युवक को कस्टम विभाग ने जांच के दौरान पकड़ लिया। असल में सोने की तस्करी से जुड़े इस मामले में युवक को कस्टम विभाग ने कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोने के बिस्कुट का वजन लगभग डेढ़ किलो ग्राम है।

बता दें कि युवक ने अपने जूते में एड़ी के पास पटम (पत्ती) के नीचे ये सोने के बिस्कुट छिपाए थे। गिरफ्तार युवक का नाम श्रवण कुमार (26) है। वह सीकर का रहने वाला है। युवक शारजहां में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है और करीब एक साल पहले शारजहां गया था।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब युवक उड़ान से उतरने के बाद चेकिंग पॉइंट के पास पहुंचा, तो उसे धातु से संबंधित वस्तुओं को बाहर निकालने और बाहर रखने के लिए कहा गया। युवक ने अपना पर्स, बेल्ट और अन्य सामान अपनी जेब में से बाहर रख लिया। उसके पूरे शरीर की जांच हैंडमेटल डिटेक्टर से की गई। तब भी वह पकड़ा नहीं गया था। इसके बाद जब युवक को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से नीकाला गया, तो बीप बजने लगी।

बीप की आवाज आने पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को कुछ शक हुआ। संदेह के बाद, दोबारा युवक की हैंडमेटल डिटेक्टर से जांच की तो बीप नही बजी। लेकिन जैसे ही उन्होंने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से दोबारा बाहर निकाला, बीप बजने लगी। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने युवक से सख्ती से पूछताछ की और उसके जूते उतार दिए।

जब हाथ के मेटल डिटेक्टर से जूतों की जांच की गई तो पता चला कि इसमें सोना रखा गया है। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश कटारिया और असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

 

 

राजस्थान : पैदल मार्च में ऊंट, हाथी-घोड़े, ट्रैक्टर और बाइक पर मार्च करते दिखे कांग्रेस नेता

राजस्थान। कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकालकर कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार से इन्हे वापस लेने की मांग की। जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पैदल मार्च में शामिल हुए। जयपुर में निकाले गए पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को शामिल होना था, लेकिन दोनों नहीं पहुंचे। इस कारण यहां पैदल मार्च की अगुवाई परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने की।

बताया जा रहा है कि NITI आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के कारण सीएम नहीं आ सके। वहीं, डोटासरा सीकर दौरे पर हैं। राज्य कांग्रेस के आह्वान पर प्रत्येक जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा एक समान मार्च का आयोजन किया गया।

मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में कांग्रेस के झंडे और तख्तियां थामे हुए थे। इन पर कृषि कानून की वापसी के नारे लिखे थे। यह मार्च चांदपोल बाजार से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, बाडी चौपड़, रामगंज चौपड़ , सूरजपोल अनाज मंडी से गलता गेट तक पहुंचा।
इस सदौराम मंत्री खाचरियावास ने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 200 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। दो दर्जन से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद, भाजपा की मोदी सरकार इस कानून को देश के किसानों पर थोपना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने पेट्रोल और डीजल महंगा करके, गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करके, गैस सिलेंडर 200 रुपये बढ़ाकर देश की जनता की पीठ में खंजर घोंपा है।

 

जयपुर : बंधक बनाकर RAS अधिकारी की बहन की हत्या, डकैती की आशंका

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनी खेज हत्या की खबर सामने आई है, जहां सोमवार को जयपुर के मानसरोवर के शिप्रापथ इलाके में अज्ञात बदमाशों ने आरएएस अधिकारी की बहन को उनके ही घर में बंधक बनाकर हत्या कर दी। उनका शव घर की रेलिंग में बंधा मिला। घटना की सूचना मिलने पर डीसीसपी हरेंद्र महावर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका विद्या देवी (55) सरकारी स्कूल में टीचर थीं। विद्या देवी शिप्रापथ इलाके के सेक्टर-23  स्थित घर में अकेले थी। पुलिस का कहना हैं कि यह वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका है। हालांकि अभी जांच जारी है। इस वारदात में लूट हुई है या नहीं अभी तक यह साफ नही हुआ है। क्योंकि विद्या देवी के घर पर कोई और नहीं था।

पुलिस ने आसपास के लोगों से इस घटना और मृतका के बारें जानकारी ली। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे विद्या देवी को घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था। कुछ देर बाद उन्होंने अपनी गाय को चारा भी डाला था। इसके बाद उनके घर से कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे में बताया जा रहा है कि यह वारदात सुबह 7 से 10 बीच की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।