Tag Archives: Kashipur

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, पदयात्रा निकाल जताया विरोध

काशीपुर। कांग्रेसियों ने शनिवार को काशीपुर में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े दाम के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकाली। पदयात्रा मोहल्ला किला से शुरू होकर महेशपुरा से ढकिया गुलाबो तिराहे से अलीगंज रोड टांडा चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान कांग्रेस नेता शफीक अंसारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल एवं खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से जनता  परेशान है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में फेल साबित हो रही है। आज देश की जनता को भाजपा के नुमाइंदे मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है।

रिपोर्ट- एफ यू खान

 

सरकारी अस्पताल में आग लगने से हड़कंप, लाखों का सामान जला

काशीपुर। काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग के एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन, हॉस्पिटल में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

बता दें किदेर रात साढ़े 11 बजे के लगभग रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में रखी चिकित्सल्य से संबंधित सामग्री में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, लीडिंग फायरमैन खीमानंद और चंदन सिंह के नेतृत्व में दमकल की दो फायर टेंडर मय यूनिट के साथ मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की टीम ने घंटे भर से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बमुश्किल ट्रामा के मरीजों को मेल वार्ड में शिफ्ट कराया गया।

रिपोर्ट – एफ यू खान

 

प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी, आखिर कब लगेगा अवैध खनन पर लगाम?

काशीपुर। शासन-प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी पड़ रही है। खनन पर रोक लगाने की तैयारी के बाद भी अभी तक जिले में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।

जिले के बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में निगरानी के बाद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार जोरों पर है। बुधवार को अवैध खनन की सूचना पर काशीपुर सीओ ने चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई अवैध खनन होता नहीं मिला।

सीओ ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में खनन कंट्रोल में है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ऐसा कोई मामला सामने आने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – एफ यू खान