Tag Archives: #kisanaandolan

किसान महापंचायत में पीएम मोदी की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा अपना रूख तय करेगा,22 नवंबर को लखनऊ में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद सरकार के साथ लोगों की निगाह अब लखनऊ पर हैं। लखनऊ में 22 नवंबर को होने वाली किसान महापंचायत में पीएम मोदी की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा अपना रूख तय करेगा। लखनऊ के इको गार्डन में किसानों की महापंचायत में 22 को नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने के बाद इनकी पर राय बनेगी। यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन टिकैट और किसान संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में होगी। इसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा शनिवार तथा रविवार को अपनी कोर कमेटी की बैठक में भविष्य की कार्रवाई तय करेगा

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

किसान नेता दर्शन पाल ने पीटीआई को बताया भारतीय किसान यूनियन के नेता हरनाम सिंह वर्मा का कहना है सरकार ने कृषि कानून वापस लेने की बात कही है लेकिन यह अधूरा है। जब तक किसान को सरकार का लागू किया गया फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि जनवरी 2022 में किसानों की आय दोगुना हो जाएगी लेकिन यह भी सपना नजर आ रहा है। इसका फार्मूला तक नहीं बताया गया है। इसी कारण अब तो किसानों की मांगों को लेकर जारी आंदोलन चलता रहेगा। लखनऊ में होने वाली महापंचायत को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जोरदार तैयारी चल रही है। बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा सहारनपुर में इस महापंचायत को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

भारतीय किसान यूनियन ने लखनऊ में होने वाली पंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। मुजफ्फरनगर में नेता अनुज बालियान ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 22 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त मोर्चा की पंचायत में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से किसान पहुंचेंगे। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आदेशानुसार सभी भाकियू कार्यकर्ता पंचायत में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को लखनऊ की ओर कूच करेंगे। लखनऊ में आयोजित पंचायत में किसानों के गन्ने का भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों आदि समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

उत्तराखंड : किसान महापंचायत को लेकर किसानों ने की बैठक, जानिए क्या बनाई रणनीति?

दिनेशपुर। उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 3 महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिस केंद्र सरकार राजी नहीं हो रही है।

ऐसे में अब किसानों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए देश में विभिन्न जगहों पर किसान महापंचायत करना शुरू कर दिया है। आगामी एक मार्च को रुद्रपुर गांधी पार्क में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत शिरकत करेंगे। राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान महापंचायत में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग  करेंगे। दिनेशपुर के गुरुद्वारे में सैकड़ों किसानों ने आज एक बैठक कर रुद्रपुर  में एक मार्च को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए  रणनीति तैयार की।

बैठक में किसान नेता कहा कि आने वाले 1 मार्च को रुद्रपुर में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें हमारे किसान नेता राकेश टिकट के साथ-साथ अन्य किसान नेता शिरकत करेंगे, जिस को सफल बनाने के लिए दिनेशपुर गुरुद्वारा में बैठक की गई।

रिपोर्ट- डीके सरकार

 

किसान आंदोलन पर टिप्पणियां करने वाली विदेशी हस्तियों को अनुपम खेर का जवाब, कहा- तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू

नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर किसान आंदोलन पर टिप्पणियां करने वाली विदेशी हस्तियों पर हमला बोला है। अनुपम खेर ने हैशटैग इंडिया टुगेदर और हैशटैग इंडिया अंगेस्ट प्रोपेगेंडा के साथ एक शेर लिखकर रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों पर हमला बोला।

अनुपम खेर ने तंज कसते लिए लिखा है, ‘हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है…। रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड़ तू , तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू…।’

इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी विदेशी हस्तियों को जवाब देते हुए ट्वीट किया है। अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान को शेयर करते हुए विदेशी हस्तियों को जवाब दिया। अक्षय कुमार ने लिखा, ‘किसान हमारे देश का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए सभी मिलकर एक समाधान के लिए समर्थन करें। किसी भी तरह का विभाजन पैदा करने वालों पर ध्यान देने की बजाय समाधान पर फोकस करें।

 

महापंचायत में आज आगे की रणनीति पर मंथन, राकेश टिकैत भरेंगे हुंकार

दिल्ली। कृषि कानूनों पर अब सड़क से लेकर संसद तक हंगामा दिख रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ में पिछले दो महीनों से प्रद्रशनकारी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं।

सड़कों पर एक ओर जहां अन्नदाता कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं, वहीं संसद में विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, जिसकी वजह से मंगलवार को भी कई बार संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

आज यानी बुधवार का दिन किसान आन्दोलन के लिए निर्णायक दिन साबित होने वाला है, क्योंकि आज हरियाणा के जिंद में किसानों की महापंचायत है, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

भारतीय किसान यूनियन  के नेता राकेश टिकैत केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन को और धार देने के लिए महापंचायत के मंच से राकेश टिकैत हुंकार भरेंगे और आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे।

सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रमुख टेकराम कंडेला ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जींद के कंडेला गांव में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। टिकैत के अलावा कई खाप नेता भी इसमें शामिल होंगे। कंडेला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए यह बड़ा जमावड़ा होगा।

बुलंदशहर : ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों को डंपर ने रौंदा, दो की मौत

उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में किसान आन्दोलन के चलते तैनात किए गए पीएसी के जवानों को अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया।इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायलों को भी अस्पताल भेजा गया।

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार नंबर कट पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां पर पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह 4 बजे अनियंत्रित डंपर ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचल दिया। मृतक पीएसी के दोनों जवान प्रवीण कुमार और प्रवीण कुमार गाजियाबाद के रहने वाले थे।दोनों मृतक जवान पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के हैं।

इस हादसे में दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे से पुलिस महकमे में मातम छा गया । सीओ सिकंदराबाद नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है और 2 अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।