Tag Archives: kishanprotest

कृषि कानून के समर्थन में आया अमेरिका, कहा- भारतीय बाजार का बढ़ेगा प्रभाव

नई दिल्ली। भारत के किसान नए कृषि कानून का काफी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। वहीं अब वैश्विक पटल पर विदेशी हस्तियों ने भी कृषि कानून का समर्थन किया है। देश के कई मंत्री समेत बॉलीवुड हस्तियों ने भारत की एकता को बनाए रखने की बात कही है।

अमेरिका ने कृषि कानून का समर्थन करते हुए कहा है कि वह ऐसे कदम का स्वागत करता है जिससे दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़े। यह स्वीकार करते हुए कि कृषि कानूनों पर शांतिपूर्ण विरोध एक संपन्न लोकतंत्र की एक बनाएगी अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह ऐसे कदमों का स्वागत करता है जो भारत के बाजारों में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र के अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे।

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने संकेत दिया कि नई बाइडन सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए भारत सरकार के कदम का समर्थन करती है, जो किसानों के लिए निजी निवेश और अधिक बाजार पहुंच को आकर्षित करती है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सामान्य तौर पर अमेरिका ऐसे कदमों का स्वागत करता है जो भारत के बाजारों की दक्षता में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करेंगे।

अमेरिकी सांसद भी किसानों के समर्थन में आए 

इस बीच कई अमेरिकी सांसदों ने भारत में किसानों का समर्थन किया है। सांसद हेली स्टीवेंस ने कहा कि भारत में नए कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की खबर से चिंतित हूं। इसके अलावा कई और नेता भी किसान आंदोलन के साथ खड़े नजर आए। किसानों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अभी खतरे में है।

जींद में बुलाई गई थी महापंचायत, राकेश टिकैत के पहुंचते ही धड़ाम से गिरा मंच… वीडियो वायरल

 

नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 70 दिनों से जारी है। इस बीच हरियाणा के जींद में आयोजित किसान ‘महापंचायत’ के दौरान मंच टूट गया। मंच टूटने की घटना जब हुई उस वक्त मंच पर भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के नेता राकेश टिकैत और अन्य मौजूद थे।

जींद के कंडेला गांव में महापंचायत आयोजित हुई।इसमें कई खाप नेताओं ने भाग लिया। इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था।टिकैत उत्तर प्रदेश और दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राकेश टिकैत ने किसानों का समर्थन जुटाने के लिए जींद में महापंचायत में भाग लिया।

किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इसमें करीब 400 जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद गाजीपुर में चल रहे आंदोलन के खत्म होने की आशंका मंडराने लगी थी। हालांकि टिकैत की भावुक अपील ने किसान आंदोलन में नई जान फूंक दी।

किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा में हंगामा, सभापति ने सांसदों को सदन से किया बाहर

नई दिल्ली।  महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान लगातार केंद्र के तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। बजट सत्र शुरू होने के बाद संसद में आंदोलन की गूंज साफ सुनी जा सकती है। बीते मंगलवार को भी दोनो सदनों की कार्रवाई हंगामें के कारण कई बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं, बुधवार को भी राज्यसभा में काफी हंगामा देखने को मिला।

दरअसल, किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के तीन सांसद राज्यसभा में नारेबाजी कर रहे थे, जिसके कारण सदन की कार्रवाई बार-बार बाधित हो रही थी। हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए सभापति ने हंगामा कर रहे आप के तीन सांसदों को बाहर जाने का नोटिस थमा दिया।

 कौन थे ये तीन सांसद?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता को सभापति की ओर से बाहर जाने का नोटिस मिलने के बाद भी जब वे सदन से बाहर नहीं गए तो मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर किया गया।

वेंकैया नायडू ने कहा- जब मुद्दे पर चर्चा का समय है तो ये नारेबाजी क्यों? सभापति ने कहा कि ये तानाशाही नहीं चलेगी। बता दें कि सदन में कृषि कानून को लेकर कई दल सरकार के विरोध में हैं।