Tag Archives: kumbh2021

हरिद्वार : कुंभ की तैयारियों  को लेकर पुलिस ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा!  

उत्तराखंड। हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में पुलिस मुख्यालय देहरादून में शुक्रवार को पुलिस विभाग की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीजीपी अशोक कुमार ने की। बैठक में भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुंभ के दौरान सभी राज्यों में कॉओर्डिनेशन बना रहे। इस उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर, एनआईए, रेलवे सुरक्षा बल, के अधिकारियों समेत प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता

 

कुंभ:ऑनलाइन अर्जी की मंजूरी के बिना नो एंट्री , बॉर्डर पर कोरोना जांच की सुविधा

उत्तराखण्ड। हरिद्वार में आयोजिन होने वाले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा में डुबकी लगाने के लिए अपना कोरोना टेस्ट तो कराना ही होगा, साथ ही इस टेस्ट की रिपोर्ट अपने पहचान पत्र के साथ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद कुंभ प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही आवेदक गंगा स्नान कर सकेगा।

हरिद्वार के डीएम  ने कहा कि कुंभ में हम यात्रियों को सुरक्षित गंगा स्नान कराना चाहते हैं। स्नान के लिए आने वाले हर यात्री को अपनी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट चिकित्सक द्वारा हस्ताक्षरित मेडिकल रिपोर्ट के साथ अपना पहचान पत्र भी आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा। जिसके बाद ही उसे आने की अनुमति दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में प्रतिदिन करीब दो हजार कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग करा रहा है, जिसमें बहुत ही कम पॉजिटिव आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके लगातार सतर्कता बरतनी जरूरी है।

हरिद्वार में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें कुंभ मेले के फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। 70 हजार लोगों के लिए एक लाख 40 हजार डोज की मांग की गई है जिसमें से कुछ डोज आ गई है। मार्च तक कोरोना की  दोनों खुराक वर्कर्स को लगाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- बेदाग होगा हरिद्वार कुंभ

हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेले के लिए हो रहे निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कुंभ कार्यो की रफ्तार से संतुष्ट नज़र आए। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले के लिए चल रहे अधूरे निर्माण कार्यो को 15 फरवरी तक पूरा करने की उम्मीद जताई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान साफ स्वच्छ और बेदाग हरिद्वार कुंभ के आयोजन का दावा किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के लगभग सभी कार्य पूरे होने वाले हैं। एक, दो कार्य अभी अधूरे हैं जो 15 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराई जा रही है। हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत होगी और साफ और स्वच्छ कुंभ हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड : निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर भड़के कुंभ मेलाधिकारी, लगाई फटकार

हरिद्वार। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को बैरागी कैंप पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कैंप में खामियां मिलने पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बता दें कि कैंप में खुले तारों से बैट्री वाहनों की चार्जिंग हो रही थी, जिसे देखकर मेला अधिकारी नाराज गए। उन्होंने कहा कि इस तरह खुले तारों से बैट्री चार्ज करने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं मेला अधिकारी दीपक रावत ने बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

रिपोर्ट- देवेश सागर

हरिद्वार कुंभ 2021 : बिना पंजीकरण मेला क्षेत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश, थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य

हरिद्वार मेला प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। अब पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। मेल प्रशासन मौजूदा समय में बाहर से आने श्रद्धालु के पंजीकरण की निगरानी भी कर रहा है। इसके अलावा मेला प्रशासन ने कहा है कि कुंभ के दौरान ट्रेनों और बसों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

बता दें कि हरिद्वार कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर मेला नियंत्रण भवन बुधवार देर रात तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समीक्षा बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, पंजीकरण कराकर आएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की जांच करने का साथ पंजीकरण संख्या भी नोट की जा रही है। इसके अलावा जो यात्री बस या ट्रेन से आएंगे उनके लिए थर्म स्क्रीनिंग भी अनिवार्य कर दी गई।