Tag Archives: Maha Shivratri

संभल के शिव मंदिर में लगी भीषण आग, शिवरात्रि भगवान शंकर की अराधना करने पहुंचे थे भक्त

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं संभल जिले में बने एक शिव मंदिर में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं आग लगने पर मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ये पूरा मामला बहजोई क्षेत्र के सादात बाड़ी मंदिर का है।

गोरखपुर के भारोहिया शिव मंदिर पहुंचे सीएम योगी, गोरक्षनाथ विद्यापीठ पहुंचकर महंत के रूप में लोगों को दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर भारोहिया शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान सीएम योगी मंदिर से सटे गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ विद्यालय पहुंचे और प्रांगण में बैठकर वहां उपस्थित भक्तों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को सीएम ने मुखिया के रूप में मार्गदर्शन व महंत के रूप में आशीर्वाद प्रदान किया।

क्षेत्रीय विधायक भी मुख्यमंत्री जी के साथ उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक फतेबहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी हर वर्ष इस मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का अभिषेक करने आते हैं। इस मंदिर की प्राचीनता के साथ मंदिर की महिमा भी बढ़ रही है और अब ये मंदिर के साथ विकास खंड की सौगात भी जुड़ गई है और यह विकास की धारा में सम्मिलित हो गया है।

महाशिवरात्री पर उत्तराखंड के इस प्राचीन मंदिर में लगा भक्तों का तांता, मंदिर की कहानी जान आप भी हो जायेंगे हैरान?

नई दिल्ली। उत्तराखंड के दिनेशपुर में हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्री के पावन अवसर पर रामबाग आदिवासी शिव मंदिर ने शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की। मंदिर में स्थित 350 साल पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

मान्यता है कि प्राचीन काल में इस शिवलिंग का आकार घटता-बढ़ता रहता था और इस शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है। हर साल महाशिव रात्रि के मौके पर क्षेत्र के हजारों कांवड़िये हरिद्वार से कंधे पर जल लेकर इस प्राचीन काल के शिवलिंग में चढ़ाते हैं। इस मौके पर पांच दिवसीय एक ऐतिहासिक भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है तथा कोविड 19 के नियमों का पालन भी कराया जा रहा है।

मंदिर की स्थापना वर्तमान पुजारी चंदू सिंह के परदादा कल्याण सिंह ने की थी। चंदू सिंह ने बताया कि संतान न होने पर उसके परदादा ने हिमालय में जाकर कठोर तपस्या की थी। तपस्या के दौरान स्वयं शिव जी ने उन्हें दर्शन दिए और चंदायन स्थित एक ऊंचे टीले में मौजूद एक शिवलिंग को ढ़ूंढकर वहां एक मंदिर की स्थापना करने पर सभी मनोकामना पूरी होने की बात कही थी। जिसके बाद इस शिवलिंग को ढ़ूंढकर मंदिर स्थापना की तो उनको संतान की प्राप्ति हुई। जिसके बाद से पीढ़ी दर पीढ़ी उनके वंशज यहां मुख्य पुजारी के रूप में देखभाल करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के आस-पास खुदाई के दौरान कई मूर्तियां मिली थी। लेकिन उचित रखरखाव और देखभाल नही होने पर बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गई। मंदिर परिसर में आज भी ब्रहमा, विष्णु, महेश की संयुक्त खंडित त्रिमूर्ति के अलावा नंदी भगवान की खंडित मूर्ति मौजूद है।

गोरखपुर के इस मंदिर में भगवान शिव की आराधना करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पढ़िए पूरी खबर  

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बृहस्पतिवार को गोरखपुर के भारोहिया शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक किया।

भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर से सटे गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ विद्यालय में पहुंचे। विद्यालय प्रांगण में बैठकर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद शिव भक्तों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। विधायक फतेबहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी हर वर्ष इस मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का अभिषेक करने आते हैं। इस मंदिर की प्राचीनता के साथ मंदिर की महिमा भी बढ़ रही है और अब ये मंदिर के साथ विकास खंड की सौगात भी जुड़ गई है और यह विकास की धारा में सम्मिलित हो गया है।

महाशिवरात्रि पर ‘तेजो महालय’ जाकर किया शिव स्त्रोत का पाठ, महिला सहित 3 हिंदू नेता गिरफ्तार

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के अवसर पर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल चर्चा का विषय बन गया है। देश में कई ऐसे लोग और संस्थाएं हैं, जो मानते हैं कि ताजमहल एक प्राचीन हिन्दू शिव मंदिर के ऊपर बनाया गया है। इनमें अखिल भारतीय हिन्दू महासभा नामक संगठन भी शामिल है, जो इसे शिव मंदिर मानता है। वो कहते हैं कि ये तेजो महालय है। कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इसके मुख्य गुंबद के पास पहुंच कर पूजा-पाठ किया।

इस दौरान ताजमहल की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली CISF ने एक हिंदू महिला कार्यकर्ता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कई हिंदू कार्यकर्ता ताजगंज थाना पहुंचे और महिला नेता को रिहा करने की मांग की। हिरासत में ली गई मीना दिवाकर संगठन की प्रांत अध्यक्ष हैं। उन्होंने ताजमहल के भीतर जाकर मुख्य गुम्बद के सामने शिव स्तोत्र का पाठ शुरू कर दिया, जिससे वहां तैनात कर्मी उधर दौड़ पड़े।

CISF के जवानों ने मीना को पकड़ कर ताजगंज पुलिस को सूचित किया, जो उन्हें हिरासत में लेकर कर के अपने साथ थाने ले गई। मीना दिवाकर के लिए ऐसा करने का यह कोई पहला मौका नहीं है। वो पहले भी मुख्य गुम्बद पर जाकर आरती और शिव चालीसा पढ़ चुकी हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। उन्होंने सावन माह में कांवड़ लेकर ताजमहल जाने का प्रयास भी किया था।

एक सप्ताह पहले ताजमहल में बम रखे जाने की अफवाह भी उड़ी थी, जो जांच के बाद फर्जी निकली। फिरोजाबाद से इस मामले में एक धमकी देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। ताजमहल कुछ देर पर्यटकों के लिए बंद भी रहा था। 4 महीने पहले हिंदू जागरण मंच के युवाओं ने परिसर में भगवा झंडा लहराते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इससे पहले 4-5 बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

मीना दिवाकर ने डायना बेंच पर बैठ कर पूजा की। उनके साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता थाने पर डेरा जमाए हुए हैं। थाने का घेराव भी किया गया है। इस वक़्त ताजमहल में शाहजहां का ‘उर्स’ चल रहा है। ऐसे में वहां अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं है।

देशभर में शिवरात्रि की धूम, पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का त्यौहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार शिवरात्रि के दिन ही शिवजी का विवाह पार्वती के साथ हुआ था। शिवरात्रि के दिन भक्‍त शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने का साथ साथ शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी करते हैं।

महा शिवरात्रि के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं । वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।

 

दिल्ली के सदर बाजार में निकली भगवान शंकर की बारात, ढोल-मृदंग की ताल पर झूठ उठे बाराती

नई दिल्ली। दिल्ली की सदर बाजार में हर साल भगवान शिव की बारात निकाली जाती है। शिवरात्री से एक दिन पहले ये बारात निकाली जाती है। इस बारत में हजारों लोग प्रतिवर्ष आते हैं।

बता दें कि शिवरात्री से ठीक एक दिन पहले इस बारात में भक्त शामिल होते हैं और भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि उनका जीवन सुख-शांति से बीते। कुंवारी लड़कियां भगवान शिव जैसा पति पाने के लिए इस दिन उपवास करती हैं।

बता दें कि सदर बाजार में शिवरात्रि पर्व से एक दिन पहले भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह करवाया गया। कल पूरे देश में महा शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।

इस बारात में हजारों की सख्या में बाराती होते है और इस बारात में बारातियो के लिए खाने की व्यवस्था भी होती है। इस शिव विवाह में भगवान शिव के साथ सभी भगवान होते है और इस बारात में भी वही सब होता है जो नॉर्मल बरतों में आप ने देखा होगा।

बुलंदशहरः महाशिवरात्री पर्व पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, छोटी काशी के गंगा घाट पर तैयारियां तेज

नई दिल्ली। शिवरात्री के पावन पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में महाशिवरात्री पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अनूपशहर के गंगा घाटों पर कावड़ियों के कावड़ का आना शुरू हो गया है।

लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस भी चौकन्नी हो गई है और जगह-जगह चौकसी बढ़ा दी गई है। अनूपशहर छोटी काशी के हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है। बता दें कि अनूपशहर के गंगा घाट पर सैकड़ों की तदाद में श्रद्धालु कावड़ लेकर आते हैं।