Tag Archives: mahashivratri

महाशिवरात्री पर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस तैनात, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं हो रही है एंट्री

नई दिल्ली। आज देवभूमि उत्तराखंड में महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें कि हरिद्वार में आज महाकुंभ शाही स्नान है, जिसे देखते हुए यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर खानपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे खानपुर थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर फोर्स को लगाया गया है साथ ही एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनको बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है।

महाशिवरात्रि और होली के बीच , 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहार हैं तो बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी। इस वजह से मार्च में बैंकों में कुल 11 दिन छुट्टी रहेगी। यानी कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

7  मार्च को रविवार को साप्ताहिक बंदी है, जबकि 11 मार्च को महाशिवरात्रि। इस वजह से इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 मार्च को सेकेंड सैटरडे होने की वजह से भी इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

15 और 16 मार्च  को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने घोषणा की है।

हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है। इसके अलावा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में पटना में 22 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 30 को भी यहां छुट्टी रहेगी। वैसे इस तरह से देखा जाए तो कुल 11 दिन बैंक रहेंगे।