Tag Archives: Mamata Banarjee

ममता बनर्जी को एक और झटका, टीएमसी को अलविदा बोल अरिंदम भट्टाचार्य ने थामा भाजपा का दामन

पश्चिम बंगाल। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले दिन- प्रतिदिन तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बुधवार को पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया।

अरिंदम भट्टाचार्य नदिया जिले के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से  विधायक हैं। भट्टाचार्य पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।

बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि मैं कांग्रेस के चुनाव निशान पर चुनाव जीता था, लेकिन बाद में विकास के नाम पर टीएमसी को समर्थन दे दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिक कारण हमे पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, कहा- 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराऊंगा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को कोलकाता की रैली में ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बंगाल में होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराऊंगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोट से हराऊंगा।

इतना ही नहीं सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा पर भी पलटवार करते हुए कहा कि आपने नंदीग्राम के लिए क्या किया? आपने कितना विकास किया है यहां की जनता अब आपसे जवाब मांग रही है।

पश्चिम बंगाल :  बगावती तेवर देख घबराई TMC  ने  शताब्दी रॉय को बनाया उपाध्यक्ष  

पश्चिम बंगाल। टीएमसी ने रविवार को बीरभूम से सांसद शताब्दी रॉय को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष बना दिया। बता दें कि बीते शुक्रवार को शताब्दी बगावती तेवरों को लेकर सुर्खियों में आई थीं। इससे माना जा रहा है कि शताब्दी को बगावती तेवर को देखते हुए पार्टी ने उनको यह अहम जिम्मेदारी दी है।

बताते चलें कि शताब्दी रॉय ने पार्टी के कुछ नेताओं पर खुद को नीचा दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगा अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कुछ ऐलान करने की बात कही थी। टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी से बात करने के बाद शताब्दी को तवर कुछ नरम पड़ गए थे।

TMC का विलय कर कांग्रेस खेमे में जायेंगी ममता? देखिए कांग्रेस और TMC नेता ने शो में क्या कुछ कहा!

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी पहले खुद को देखे। पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक पार्टियों को लाने वाले पहले खुद को देखें। हम (कांग्रेस) हमेशा से सेकुलर रहे हैं। हम सेकुलर पार्टी के साथ लड़ना चाहते हैं। यह हमने बहुत पहले कहा था। हम तृणमूल कांग्रेस की तरह नहीं हैं, जो आज सेकुलर है, कल तटस्थ और परसों तानाशाही दिखाएगी।

https://youtu.be/WZrzSStDb7g

ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, कहा- सूबे के सभी लोगों को फ्री में मिलेगा कोरोना का टीका

पश्चिम बंगाल। कोरोना वैक्सीन को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार सूबे के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगवाएगी। ममता ने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ममता बनर्जी के इस ऐलान को राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बता दें कि देशभर कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगवाने का फैसला किया है।

फिलहाल आपको बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में शुरू होने वाला टीकाकरण सबके लिए नहीं बल्कि चुनिंदा लोगों के लिए है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, 50 साल से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, शामिल हैं।

 

पश्चिम बंगालः ममता के गढ़ में बीजेपी चीफ की हुंकार, विपक्ष के छूटे पसीने

पश्चिम बंगाल में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे। जहां पर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के किसानों को लुभाने के लिए आज एक खास अभियान की शुरुआत की। रिपोर्ट देखिए-

https://youtu.be/6V8RBAzZXT0