Tag Archives: manish sisodia

लंबे अरसे बाद शुरू हुआ नर्सरी में दाखिला, 18 फरवरी से इस तरह से अभिभावक कर सकते हैं आवेदन!

नई दिल्ली। एक लंबे अरसे बाद अब स्कूल खुल गए है तो वहीं दिल्ली में नए सत्र के दाखिले का समय भी शुरू हो चुका है। नर्सरी क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होना का एक लंबे समय से अभिभावकों को इंतजार था। बता दें कि दिल्ली में दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो जायेगी।

दरअसल, 18 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरु होने से अभिभावक बहुत खुश हैं। 5 मार्च से आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। शिक्षा निर्देशालय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में 1700 निजी स्कूल में करीब दो लाख सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से 4 मार्च तक जारी होगा। बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को नर्सरी एडमिशन की घोषणा की।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद एडमिश्न के लिए 25 रूपये फॉर्म फीस वसूले जायेंगे।

देहरादून पहुंचकर मनीष सिसोदिया ने पार्टी के सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, 45 दिन तक चलेगा अभियान  

देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सोमवार को देहरादून पहुंचकर पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत सिसोदिया ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में आप ने एक लाख सदस्य और 10 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। देहरादून पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि एक फरवरी से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 6500 जनसभाएं की जाएंगी। अभियान के दौरान उत्तराखंड सरकार की नाकामी, जीरो वर्क सीएम,  तीसरा विकल्प समेत विकास मॉडल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।