Tag Archives: MEERUT Police

मेरठ : कबाड़ की फेरी कर रहे दो सगे भाइयों को दबंगों ने जमकर पीटा, चार घायल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को कबाड़ की फेरी कर रहे दो सगे भाइयों की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित भाइयों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा गली गली नंबर 18 में रिजवान कबाड़ी फेरी करने के लिए गया था, जहां पर मोबीन नाम के दबंग व्यक्ति ने उसके आगे जाकर फेरी कहने की बात कही और माइक बंद करने को कहा। रिजवान ने कहा कि वह आगे जा रहा है और माइक बंद कर लेगा लेकिन आरोप है कि मोबीन रिजवान के साथ मारपीट करते हुए मोहल्ले के दबंग लोगों के

इतना ही नहीं दबंगों ने रिज़वान और रिहान को बचाने आये फैज़ान और गुलज़ार के साथ भी जमकर मारपीट की। जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस दबंगों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अपहरण किए गए बच्चे सकुशल किया बरामद

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की ढलाई वाली गली से 4 दिन पूर्व गायब हुए बच्चे को पुलिस ने रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की ढलाई वाली गली से 4 दिन पूर्व एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस की तहरीर देकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिस पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगाला और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए लापता हुए बच्चे को रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने लिसाड़ी गेट पुलिस का आभार जताया। परिजनों ने कोतवाली सीईओ अरविंद शुक्ला समेत पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह व समस्त पुलिसकर्मियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, पुलिस की इस कार्यशैली को देखते हुए कोतवाली सीओ ने समस्त पुलिसकर्मियों की सराहना की। हालांकि अभी अपहरणकर्ता अभियुक्तों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है, जिसमे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरी पुलिस, बिना वजह फर्राटा भरने वालों का काटा चालान  

मेरठ।  लॉकडाऊन के बाद भी सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना वजह के सड़कों पर फर्राटा भरने वाले लोगों का चालान काटा।

बता दें कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में लॉकडाउन कर रखा है। ताकि लोगों को कोरोना की बीमारी से बचाया जा सके। लेकिन लॉकडाउन के बाद भी सड़क पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिसको लेकर बेगमपुल, घंटाघर, लालकुर्ती,  हापुड़ अड्डा पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों को रोककर चेकिंग की। इसके अलावा बिना वजह के सड़क पर घूमनें वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने लॉकडाउन में लोगों से घर बाहर न निकलने की हिदायत भी दी।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

कोरोना से बचाव के मिल मेरठ पुलिस ने बनाया देसी जुगाड़, पढ़िए पूरी खबर

मेरठ। कोरोना संक्रमण से जहां पूरा देश जूझ रहा है, रोज नए मरीजों की संख्या चिंता पैदा कर रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हें। मेरठ पुलिस ने भी कोरोना से बचाने के लिए भाप लेने का देसी जुगाड़ तैयार किया है।

शहर के देहली गेट ओर कोतवाली पुलिस ने पुलिस कमियों को भाप लेने के लिए एक देसी जुगाड़ बनाया है। इसके तहत पुलिस कर्मियों ने एक कूकर के माध्यम से पाइप लाइन फिट की है। जिसके  माध्यम से पुलिस कर्मी यहां भाप लेते हैं और डयूटी कर रहे हैं। एक समय में तीन पुलिसकर्मी एक साथ भाप ले सकते हैं। बताया गया कि पुलिस कर्मी थोड़ी थोडी देर में यहां आकर भाप ले रहे हैं।

सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस कर्मी देसी तरीके से भाप ले रहे थे। इस वीडियो का संज्ञान लेकर मेरठ में भी थानों में यह सिस्टम डेवलप किया गया है। बताया कि सभी थानों में बैरक होती है। इसलिए गैस ओर कूकर वहीं मिल जाता है। कूकर के अंदर जो पानी उबाला जाता है उसमें आयुर्वेदिक वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है। इनमें लौंग, काली मिर्च, फिटकरी, दाल चीनी आदि शामिल है। दिन में कम से कम तीन बार पुलिस कर्मी इस भाप को ले रहे हैं। यह व्यवस्था जिले के सभी थानों में करने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट- शाहिद मंसूरी