Tag Archives: MLKhattar

हरियाणा के 21 जिलों को CM मनोहरलाल ने दी बड़ी सौगात, 1411 करोड़ के 163 प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के बाकी 21 जिलों के लिए 1411 करोड़ रुपए के 163 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सड़क निर्माण, अंत्योदय योजना, परिवार पहचानपत्र समेत कई योजनाओं की शुरुआत की। वहीं, रोहतक में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को भी सीएम ने हरी झंडी दिखाई।  सीएम ने 935 करोड़ रुपए की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास और 475 करोड़ रुपए की लागत की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

विकास कार्यों के उद्घाटन के बाद सीएम खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’  की राह पर सरकार प्रदेश का समग्र विकास कर रही है। सरकार अंत्योदय की कल्याणकारी भावना के साथ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

सीएम खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकारों की तरह प्रदेश को वर्ग और जिलों में नहीं बांटा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान को प्राथमिकता दी। अंत्योदय और परिवार पहचानपत्र योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

हरियाणा में खट्टर सरकार ने जीता विश्वासमत, विधानसभा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव धराशाई  

नई दिल्ली। हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल की। सदन में खट्टर सरकार को 55 विधायकों का साथ मिला। जबकि 32 विधायकों ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया। अविश्वास प्रस्ताव के धराशाई होते ही कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।

बता दें कि आज  यानी बुधवार सुबह 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से सदन में सरकार पर कई आरोप लगाए गए, जिसका सीएम मनोहर खट्टर ने जोरदार जवाब दिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के अहसानमंद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी छह साल की सरकार का लेखा-जोखा रखने का मौका मिला। सत्ता को लेकर कांग्रेस की मृगतृष्णा। इसमें पानी नहीं रेत ही मिलेगा। सीएम ने कहा विपक्ष का विश्वास तो कभी नहीं मिलेगा, हमें तो जनता का विश्वास जीतना है।

खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा के 14 जिलों में 1 फरवरी शाम 5 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट  

हरियाणा की खट्टर सरकार ने रविवार को 14 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने की समय सीमा बढ़ाकर 1 फरवरी शाम 5 बजे तक कर दी है। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले 17 जिलों में इंटरनेट सेवा पर सरकार ने रोक लगाई थी।

राज्य के जिन जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है उनमे अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं।

 

सीएम खट्टर के किसान महापंचायत कार्यक्रम से पहले बवाल, रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

हरियाणा के करनाल गांव कैमला में होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की किसान महापंचायत में किसानों ने जमकर बवाल मचाया। प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस को काले झंडे दिखाए। वहीं, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो किसानों ने वहां लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद हरियाणा पुलिस को एक्शन में आना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और प्रदर्शन कर रहे किसानों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

ऐसे में इन हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत को भी रद्द करना पड़ा और मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कैमला गांव में नहीं उतरा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज हरियाणा के करनाल में किसानों की पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होने वाले थे।