Tag Archives: MukhtarAnsari

तारीख तय, अब जल्द ही यूपी बांदा जेल में देखने को मिलेगा मुख्तार अंसारी का कैद

नई दिल्ली। माफिया डॉन और यूपी के मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को जल्द ही पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्तार को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट करने की तारीख तय हो गई है। ऐसे में अब जल्द ही उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में मुख्तार का कैद देखने को मिलेगा।

वहीं, पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर मुख्तार की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई है। चिट्ठी के अनुसार मुख़्तार अंसारी की कस्टडी हस्तांतरण होते ही उसे यूपी की बांदा जेल भेज दिया जाएगा। पंजाब सरकार ने यूपी सरकार से 8 अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले करने की बात कही है। हालांकि चिट्ठी में मुख्तार की 12 अप्रैल को पंजाब में एक मामले को लेकर होने वाली सुनवाई का भी जिक्र किया गया है। लेकिन ये सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

बता दें कि मुख्तार अंसारी काफी दिनों से पंजाब की जेल में बंद है और उसके यूपी जेल में शिफ्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का सहारा लिया गया है।  इसकी वजह ये थी कि यूपी जेल में उसे लाने के लिए योगी और कैप्टन सरकार के बीच तकरार चल रही थी। खबर है कि 8 अप्रैल से पहले मुख्तार को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

मुख्तार अंसारी को तगड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने खारिज किए खराब सेहत दावे

नई दिल्ली। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मोहाली की एक अदालत से तगड़ा झटका लगा है।  कोर्ट ने मुख्तार की चिकित्सकीय जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन को लेकर जेल अधिकारियों को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी है।

इतना ही नहीं मोहाली कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 12 अप्रैल के दिन उत्तर प्रदेश की जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रंगदारी के एक मामले में पेश होने के लिए कहा है। मुख्तार अंसारी पंजाब में रंगदारी के एक मामले के आरोप में जेल में बंद है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुनाया गया था जिसके बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई थी। पंजाब सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने की बात कहकर यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। जहां सुप्रीम कोर्ट ने फैसला यूपी सरकार के पक्ष में दिया और दो हफ्ते में बाहुबली मुख्तार को यूपी की जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुना दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अब पंजाब से यूपी लाए जाएंगे मुख्तार अंसारी

नई दिल्ली। पंजाब जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कुख्यात डॉन मुख्तार अंसारी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अब मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस उत्तर प्रदेश लौटना होगा। कोर्ट ने माफिया डॉन को वापस उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दो हफ्ते में मुख्तार अंसारी को वापस उत्तर प्रदेश भेजने को कहा है

फिलहाल बाहुबली नेता पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। अब प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि अंसारी को बांदा की जेल में रखा जाएगा या फिर किसी अन्य जेल में। जस्टिस अशोक भूषण और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने निर्देश दिया कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर यूपी को सौंपा जाए।

बता दें कि मऊ सदर सीट से विधायक अंसारी यूपी की एक जेल में बंद था और उसके केस का ट्रायल चल रहा था। इसी बीच पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली और आपराधिक धमकी की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट हासिल किया और उसे पंजाब ले गई। बता दें कि गैंगस्टर को लेकर यूपी और पंजाब सरकारों के बीच जंग छिड़ी हुई थी।