Tag Archives: Narendra Chanchal

पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- ‘Divided’ और ‘Confused पार्टी नहीं कर पाएगी देश की समस्याओं का समाधान

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने नए कृषि सुधारों से लेकर कोरोना काल में सरकार उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, इस दौरान विरोध करने को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ये मानते थे कि हिंदुस्तान की बहुत पुरानी पार्टी कांग्रेस ने करीब-करीब 6 दशक तक शासन किया। लेकिन अब इस पार्टी का ये हाल हो गया है कि पार्टी का राज्यसभा का तबका एकतरफ चलता है और पार्टी का लोकसभा का तबका एकतरफ चलता है। ऐसी ‘Divided’ और ‘Confused पार्टी ना खुद का भला कर सकती है ना ही देश की समस्याओं का समाधान कर सकती है।

पीएम मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान कांग्रेस ने वॉकआउट किया। पीएम मोदी ने कहा कि कानून लागू होने के बाद एमएसपी पर खरीद बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत हंगामा किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के फायदे के लिए ही तीनों कृषि कानून बनाए गए हैं।

‘चलो बुलावा आया है’ फेम सिंगर नरेंद्र चंचल का निधन, पंचत्तव में विलीन हुए माता रानी के लाडले

नई दिल्ली। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जैसे देवी गीत और भजन के जादूगर नरेंद्र चंचल आज हमारे बीच नहीं रहे। बड़े-बड़े मंदिर, गली-मोहल्ले का जगराता, या फिर कोई भी भक्ति कार्यक्रम हो, मशहूर गायक नरेंद्र चंचल के भजन के बिना कार्यक्रम अधूरा लगता था।

देश ही नहीं विदेशों में भी अपने माता रानी के भजनों के लिए मशहूर गायक नरेंद्र चंचल का अब से कुछ देर बाद अंतिम संस्कार होगा। पारिवारिक मित्रों कें मुताबिक, नरेंद्र चंचल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार को दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित शवदाह गृह में दोपहर में जाएगा। यहां पर बता दें कि मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, गायक नरेंद्र चंचल पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं, अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

माता रानी पर गए भजनों के लिए मशहूर थे नरेंद्र चंचल

विशेष रूप से माता के भजन गाने के कारण लोग गायक नरेंद्र चंचल को माता रानी का लाडला भी कहकर बुलाते थे। 76 वर्षीय गायक नरेंद्र चंचल 27 नवंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के थे। इससे पहले उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुधार न होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मशहूर भजन गायक नरेद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर, 1940 को पंजाब के अमृतसर के नमक मंडी में हुआ था। आध्यात्मिक परिवेश में परवरिश होने के चलते वह भजन और आरती गाने लगे। इसी हुनर से उन्होंने देश-विदेश में नाम कमाया। चंचल अपने परिवार के साथ दिल्ली के मालवीय नगर के सर्वप्रिय विहार में रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी नम्रता, बेटी कपिला, बेटे बॉबी व अप्पू से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पारिवार के मुताबिक, दिल्ली के साथ उनका लगाव अमृतसर और जलंधर से भी था। उन्होंने अपनी गायकी का करियर जलंधर से ही शुरू किया था। वहां पर उनके कई शिष्य भी हैं।

पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख

गायक नरेंद्र चंचल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खेद प्रकट किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करते हुए अपना दुख जाहिर किया है।

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया।

सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि फिल्म और क्रिकेट जगत के लोगों ने भी नरेंद्र चंचल के निधन पर दुख जताया है।