Tag Archives: Nepal

उत्तराखंड : डीजीपी ने किया इंडो-नेपाल सीमा का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तराखंड। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोमवार सुबह इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित शारदा बैराज चौकी, इमीग्रेशन चेक पोस्ट और बॉर्डर के सात नंबर पिलर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इमीग्रेशन चेक पोस्ट अधिकारी इंदर सिंह से भारत-नेपाल के बीच आवागमन आदि की जानकारी ली।

डीजीपी ने शारदा बराज चौकी पहुंच कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी और उनसे सीमा पर मुस्तैदी से कार्य करने को कहा। इसके बाद डीजीपी भारत नेपाल सीमा स्थित सात नंबर पिलर पहुंचे जहां उन्होंने एसपी लोकेश्वर सिंह और एसएसबी के अधिकारियों से सीमा संबंधी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सीमा पर चौकन्‍ना रहने और आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए।

इस दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे |

रिपोर्ट- अशोक सरकार

 

सस्ता पेट्रोल लेने नेपाल जा रहे UP-बिहार में सीमा इलाके के लोग, जानें कितना सस्ता है वहां

भारत। नेपाल में करीब 22 रुपये तक सस्ता होने का असर है कि सीमावर्ती इलाकों के लोग पेट्रोल लेने पड़ोसी देश जा रहे हैं। हालात यह है कि बिहार के अररिया और किशनगंज जिलों से लगती सीमा पर पगडंडियों से पेट्रोल की तस्करी करते कुछ लोग पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस और एसएसबी जवानों की चौकसी से बचते हुए तस्कर तेल का खेल कर रहे हैं। कोरोना की पाबंदी से अभी तक सीमा पूरी तरह खुली नहीं है। नेपाल में इस समय पेट्रोल भारत के मुकाबले 22 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता है। यहां बताना जरूरी है कि नेपाल में बिक रहा सस्ता तेल भारत से ही जाता है।

पुरानी संधि के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ही नेपाल के लिए खाड़ी देशों से ईंधन मंगाता है। आईओसी नेपाल को ईंधन सप्लाई खरीद मूल्य पर ही करता है। नेपाल से केवल रिफाइनरी शुल्क लिया जाता है।

एसएसबी के डीआईजी एस.के. सारंगी ने बताया कि डीजल-पेट्रोल की तस्करी की सूचना मिलने के बाद सीमाई इलाकों में सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि एसएसबी से समन्वय स्थापित कर चौकसी बढ़ाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया जाएगा।

जानिए, नेपाल ने क्यों बंद किया भारत से पोल्ट्री उत्पादों का आयात ?

नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर नेपाल ने भारत से सभी प्रकार के पोल्ट्री वस्तुओं के आयत को बंद करने का फैसला किया है। नेपाल के कृषि और पशुधन विकास मंत्रालय ने अपने सभी कार्यालयों को भारत से पोल्ट्री उत्पादों के आयात को रोकने का निर्देश दिया है। प्रतिबंध गुरुवार से लागू हो गया है।

मंत्रालय ने सभी स्थानीय कार्यालयों और क्वारंटीन चेक पोस्टों को सतर्क रहने और पोल्ट्री वस्तुओं के आयात को रोकने के निर्देश दिए हैं। इसने स्थानीय अधिकारियों से नेपाल-भारत सीमा के करीब पोल्ट्री वस्तुओं के खुले व्यापार को रोकने का भी आग्रह किया।

 

नेपाल को भारी पड़ रहा है ड्रैगन का साथ, काठमांडू में सड़कों पर उतरे लोग

नई दिल्ली। नेपाल को चीन का साथ भारी पड़ता जा रहा है। नेपाल के राजनीतिक संकट को सुलझाने के नाम पर चीन द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप से काठमांडू में चीन विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के हाथों मे चीन के खिलाफ बैनर और पोस्टर भी थे। इन पोस्टरों में चीनी हस्तक्षेप बंद करने के साथ ही चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन वापस लौटाने की मांग भी की गई।

बता दें कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग के खास दूत गूओ येझोउ काडमांडू में हैं। वह नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के दोनों विरोधी गुट प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पुष्‍प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच सुलह करवाने का प्रयास करेंगे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का शीर्ष दल रविवार को काठमांडू पहुंच चुका है। इसका मकसद प्रचंड और ओली के बीच सुलह कराकर किसी भी कीमत पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में फूट को रोकना है। नेपाल के एक निजी अखबार से मिली जानकारी की मानें तो सत्तारूढ़ एनसीपी से जुड़े लोगों ने चीन के प्रतिनिधिमंडल के आने की पुष्टि की है।