Tag Archives: night Curfew

रात 9 बजते ही सख्त हुई पुलिस, सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं। यही वजह है कि सीएम की बैठक के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी ने 11 से 18 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

नाइट कर्फ्यू के पहले दिन ही नौ बजे के बाद से सड़कों पर सन्‍नाटा पसर गया। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग मिले, जो कोविड-19 और यातायात के नियमों को ताक पर रखकर परिवार के साथ घूमते रहे, तो वहीं महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौकी प्रभारी से लेकर एसएसपी ने लोगों को नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के साथ लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरुक किया।

गोरखपुर के गोलघर में रात 9 बजे के बाद पुलिस ने घरों में जाने का ऐलान करती दिखी। जो भी लोग सड़क पर घूमते नजर आए, पुलिसकर्मी उन्‍हें घरों में जाने और 11 से 18 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू का पालन करने को कहा। हालांकि पहला दिन होने के नाते बहुत से लोग जल्‍दी-जल्‍दी अपने घरों की ओर जाते हुए दिखाई दिए।

नाइट कर्फ्यू के बीच हालात का जायजा लेने के लिए आए गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख शासन और प्रशासन के निर्देश पर रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू पूरे जिले में लागू किया गया है। लोगों से दुकान बंद करने की अपील की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को दी जाएगी राहत

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के देख दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। अब आज रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा। यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है। दिल्‍ली सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी जाएगी।

बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर  रोज करीब चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट भी साढ़े पांच फीसदी से ऊपर हो गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है।

उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख उद्धव सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा शाम के समय एक साथ 4 लोगों के खड़े होने पर भी रोक लग गई है।

साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर भी रोक लग गई है। हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी। वहीं, उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने बताया कि, रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां आदि को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा।

फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? देश के इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश में अपने पैर पसार रहा है। तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। मप्र में पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन 600 से 700 मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था। वहीं पंजाब के रूपनगर जिले में आज रात 11:00 बजे से  सुबह 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो अगले आदेश तक मान्य रहेगा।

इस बीच महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और ​हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन 21 हजार से ज्यादा नए मामले सिर्फ इन्हीं 8 राज्यों में आए थे। पिछले 24 घंटे में यह देश में सामने आए कुल नए केस का 86.39 फीसद है।

CM शिवराज सिंह चौहान ने लिए कड़े फैसले

मप्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने भोपाल और इंदौर में फिर से नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा।

इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । गौरतलब है कि एमपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को पहली बार इस साल आठ सौ मरीज मिले थे। इंदौर में 267 और भोपाल में 199 मरीज मिले थे। उसके बाद शिवराज सरकार की चिंता बढ़ गई थी।