Tag Archives: nightCurfew

यूपी के सभी जिले हुए अनलॉक, अब सिर्फ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू ही रहेगा लागू  

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ सहित चार जिलों, जहां अभी लॉकडाउन की सख्ती जारी थी वो भी आज Unlock हो गए। सीएम योगी ने आज इसका ऐलान कर दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं। अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। राज्य में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए। सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई। रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है। प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल सक्रिय मामले 14,000 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें। पिछले दे महीने से ज्यादा समय से कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं।

अब पंजाब में भी 30 अप्रैल तक नाइट कर्प्यू, राज्य सरकार ने जारी का गाइडलाइन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने राज्य 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू रात को 9 बजे सुबह 5 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा।

बता दें कि इससे पहले नाइट कर्फ्यू प्रदेश के 12 जिलों में 10 अप्रैल तक लागू था, लेकिन अब इसे पूरे प्रदेश में लगाने का ऐलान किया गया है। बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कोरोना केसों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही संकेत दिए थे और कहा था कि यदि लोग नहीं माने तो फिर 8 अप्रैल से सख्ती लागू की जा सकती है।

प्रदेश सरकार ने राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा किसी आउटडोर इवेंट में अधिकतम 100 लोग और इंडोर आयोजन में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

 

 

भारत के इस राज्य में फीका पड़ सकता है नये साल का जश्न, 2 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

कर्नाटक। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। बुधवार से लागू यह फैसला आगामी दो जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर यह कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वहीं, इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की नई लहर को देखते हुए रात में कर्फ्यू लगाने की बात से इंकार किया था।
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा, ‘यह कदम यूके में मिले कोरोना वायरस स्ट्रेन को रोकने के लिए उटाया गया है। हम राज्य में आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान इंटरस्टेट ट्रैवल पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल 1 जनवरी से खुल जाएंगे।
उन्होंने कहा ’23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच किसी भी तरह के कार्यक्रम और त्योहारों मनाने की अनुमति रात 10 बजे के बाद नहीं होगी। यह नियम पह तरह के कार्यक्रम पर लागू होगा।