Tag Archives: NitishKumar

पिछड़ा और अति पिछड़ा को केंद्र में मिले आरक्षण,जनगणना के लिए प्रस्‍ताव भेजेगी सरकार

बिहार। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तर्ज पर केंद्र सरकार में भी पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि बिहार में अगली जनगणना जातीय आधार पर होनी चाहिए। राज्‍य सरकार इसके लिए केंद्र को प्रस्‍ताव भेजेगी।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में भी बिहार का आरक्षण फार्मूला लागू होना चाहिए। बिहार में पिछड़ा वर्ग के अंदर भी अति पिछड़ा वर्ग को चिह्नित कर आरक्षण दिया गया है। राज्‍य में कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने सबसे पहले जो व्यवस्था की थी, वो आज भी चली आ रही है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि केंद्र में भी बिहार का आरक्षण फॉर्मूला लागू हो। केंद्र में अभी सिर्फ पिछड़ा वर्ग को ही रखा गया है, जबकि बिहार में पिछड़ा वर्ग के अंदर भी अति पिछड़ों को आरक्षण दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र और बिहार में आरक्षण के पहले से लागू प्रावधानों में कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।

जनता दल यू के प्रवक्‍ता अजय आलोक ने कहा था कि किसी की भी दो पीढ़ी को लगातार आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि निजी क्षेत्रों और न्‍यायपालिका में भी आरक्षण लागू हो।

कल होगा नीतीश सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, शाहनवाज हुसैन को मिल सकता है मंत्रालय

बिहार। राज्य की नीतीश सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। मंगलवार को नीतीश सरकार का पहला मंत्रि मंडल विस्तार होगा। राजभवन में सुबह 11:30  नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह राजेंद्र मंडपम में होगा।

वहीं, मंत्रिमंडल  विस्तार से पहले आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ये कैबिनेट मीटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की तरफ से शाहनवाज हुसैन को भी मंत्री बनाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, एनडीए की तरफ से अभी तक किसी भी अल्पसंख्यक नेता को मंत्री नहीं बनाया गया है। ऐसे में शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

इसके अलाव जेडीयू अपने कई पुराने नेताओं को मंत्री बना सकती है। हालांकि, कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बता दें कि 30 से अधिक मंत्री बिहार सरकार में शामिल होने का नियम है, जिसमे से अभी 15 मंत्री ही बनाए गए हैं।

भाजपा की तरफ से सम्राट चौधरी नितिन नवीन संजीव चौरसिया राना रणधीर सिंह डॉक्टर संजय प्रकाश मयूख जदयू की तरफ से संजय झा बीमा भारती निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह की नाम चर्चा में है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा पुराने दिग्गजों की अपेक्षा युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के प्रति ज्यादा रुचि दिखा रही हैं।

सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, अब आरसीपी सिंह संभालेंगे जदयू की कमान

सीएम नीतीश कुमार के करीबी और राज्ससभा सांसद आरसीपी सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुआ बैठक में यह फैसला लिया गया है। पार्टी के इस फैसले से आरसीपी सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर है।
बता दें कि बैठक में आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव नीतीश कुमार ने दिया, जिसका सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने समर्थन दिया।
बताते चलें कि आरसीपी सिंह नालंदा जिले के रहने वाले हैं और राजनीति में शामिल होने से पहले वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे। वे रामपुर, बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर के डीएम रह चुके हैं। सिंह का नालंदा जिले के मुस्तफापुर में छह जुलाई 1958 को जन्म हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा हुसैनपुर, नालंदा और पटना साइंस कॉलेज से हुई है। बाद में वे जेएनयू में पढ़ाई करने के लिए चले गए।
इसके अलावा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा की सीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष रहना सही बात नहीं है। उन्हों ने कहा कि आरसीपी सिंह कि अगुवाई में पार्टी और आगे बढ़ेगी, मैं तो मुख्यमंत्री बनना भी नहीं चाहता था, लेकिन लोगों ने कहा तो मैंने पद सम्भाला।