Tag Archives: Oxygen plant

उधमसिंह नगर : ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

उधमसिंह नगर। सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि विधायक पुष्कर सिंह धामी अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधायक के प्रयासों से नागरिक अस्पताल में कोविड-19 की ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 1000 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन उत्पादन का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिसके निर्माण स्थल का बृहस्पतिवार को विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोविड अधिकारी डॉक्टर वी.पी सिंह के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया। जिससे नागरिक अस्पताल में चल रहे 50 बेड के कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप चालू हो सके। विधायक धामी ने कहा कि खटीमा नागरिक अस्पताल में 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं जून माह में इस प्लांट से ऑक्सीजन जनरेट होने लगेगी। जो कि नागरिक अस्पताल में चल रहे कोविड-19 वार्ड के मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का महत्वपूर्ण काम करेगी। नागरिक अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए, ताकि अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को अस्पताल में ही ऑक्सीजन की सप्लाई आसानी से हो सके।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

इत्र नगरी कन्नौज के लिए खुशखबरी, ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन चिन्हित

कन्नौज। ऑक्सीजन संकट से जूझ रही इत्र नगरी कन्नौज के लिए एक राहत भरी खबर आई है। यहां जल्द ही जिला अस्पताल और छिबरामऊ के 100 शैय्या में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। दोनों ही अस्पतालों में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने जमीन चिन्हित कर ली है। मामले में अधिकारी चार सप्ताह में प्लांट बनकर तैयार होने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौतों का आंकड़ा भी दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर पिछले महीने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जिले  के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन की उपलब्धता के संबंध में पूछा गया था। इसको लेकर 26 अप्रैल को जिला प्रशासन ने दोनों अस्पतालों में उपलब्ध जमीन और अस्पताल में बेड की उपलब्धता की जानकारी भेज दी थी। जिस पर एनएचएआई की टीम जिला अस्पताल पहुंची।

यहां सीएमएस शक्ति बसु से बात की। उन्होंने नर्स हॉस्टल के सामने प्लांट के लिए जमीन चिह्नित की। उन्होंने पहले कन्नौज फिर छिबरामऊ स्थित 100 शैय्या अस्पताल पहुंचे और जमीन को चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि एनएचआइ सिविल का काम करेगा। जबकि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इस प्लांट की स्थापना करेगा।

 

सीएम योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश में लगेंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट, जनरल OPD रहेगी बंद  

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को कई अहम दिशा-निर्देश दिए।  सीएम योगी ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रदेश में 10 नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर नजर रखेंगे। इसके अलावा सीएम ने कहा कि लखनऊ स्थित अवध शिल्पग्राम में नया कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर जनरल ओपीडी बंद रहेगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वस्थ मेले का आयोजन 16 मई तक स्थगित कर दिया गया है। सीएम ने निर्देश दिया है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग रेमडिसिवर इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराएगा। सभी अस्पतालों में अगले 36 घंटों के लिए निर्बाध गति से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।

 

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, PM-CARES Fund से 100 नए अस्पतालों में लगाएं जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

नई दिल्ली। पीएम केयर्स फंड  के तहत 100  नए अस्पतालों में उनका खुद का ऑक्सीजन प्लॉंट बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। भारत सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय भी लिया है। इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन को लेकर मदद मांगी गई है, ऐसे में मोदी सरकार ने महामारी के प्रकोप के बीच फैसला लिया है कि अब पीएम केयर्स फंड के तहत 100 नए अस्पतालों में उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट होगा। मतलब 100 नए अस्पतालों में अब उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इसे लेकर सरकार ने कहा है कि 100 नए अस्पतालों में पीएम केयर फंड के तहत ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे और 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का आयात भी किया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते 50,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

दरअसल, कोरानो (Coronavirus) के केस में उछाल के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव महसूस किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में करीब डेढ़ गुना बढ़ोतरी की है। सरकार ने आयुष्मान योजना पर भी बजट पर खासा ध्यान दिया है।