Tag Archives: PMKISANYOJNA

PMMODI ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त, जानिए कितने किसानों के खाते में पहुंची धनराशि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर किसानों से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज अक्षय तृतिया का पावन पर्व है, कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ करीब-करीब 10 करोड़ किसानों को होगा। बंगाल के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है। इस वर्ष, अभी तक बीते वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक गेहूं एमएसपी पर खरीदा जा चुका है। अभी तक गेहूं की खरीद का लगभग 58 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुका है।

कोरोना की मुश्किल चुनौतियों के बीच जहां किसानों ने कृषि और बागवानी में रिकॉर्ड उत्पादन किया है, वहीं सरकार भी हर साल MSP पर खरीद के नए रिकॉर्ड बना रही है। पहले धान की और अब गेहूं की भी रिकॉर्ड खरीद हो रही है। खेती में नए समाधान, नए विकल्प देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। जैविक खेती को बढ़ावा देना ऐसे ही प्रयास हैं। इस प्रकार की फसलों में लागत भी कम है, ये मिट्टी और इंसान के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा मिलती है।

100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है,अनेको लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।

देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका ज़रूर लगाएं। ये टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा। बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका। केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेज़ी से टीका लग पाए। देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

 

प्रधानमंत्री मोदी कल जारी करेंगे पीएम किसान की 8वीं किस्त, जानिए कितने लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 मई को सुबह 11 बजे ”पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 8वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान पीएम किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।

बता दें कि किसान सम्मान निधि के तहत पहली बार 3 करोड़ 16 लाख 539 किसानों को दो-दो हजार रुपये की किश्त मिली थी। भारत सरकार की योजना में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। वित्त-वर्ष 2020-21 के अप्रैल जुलाई वाली किस्त में सबसे ज्यादा किसानों को पैसा मिला था। इस दौरान केंद्र सरकार ने कुल 10 करोड़, 48 लाख 95 हजार 545 रुपये किसानों के खाते में भेजा था।

बताते चलें कि किसानों का यह पैसा उन्हें पिछले महीने ही मिल जाता क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा 8वीं किस्त को पिछले महीने ही देने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया था। लेकिन देशभर के 5 राज्यों में आयोजित विधानसभा चुनावों और कोरोना महामारी के कारण 8वीं किस्त को जारी करने में थोड़ा समय लग गया।

अच्छी सरकार वही है जो गांव-गरीब-किसान के बारे में विचार करे- केंद्रीय कृषि मंत्री

नई दिल्ली।  भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (पीएम-किसान)’योजना के सफल संचालन की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर बुधवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि अच्छी सरकार वही है जो गांव-गरीब-किसान के बारे में विचार करे और समग्र व संतुलित विकास की कल्पना को साकार करे। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान जैसी स्कीम का घऱ बैठे लाभ मिल रहा है।  यह योजना भारत के इतिहास में मील का पत्थऱ है। लगभग पौने 11 करोड़ किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं और बाकी बचे पात्र किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा।

ए.पी. शिंदे हाल, एनएएससी काम्‍पलेक्‍स, पूसा, नई दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र,अरूणाचल प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल, राज्‍यों के नोडल अधिकारी एवं जिलों के अधिकारी तथा स्कीम के सीईओ-संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने विभिन्‍न श्रेणियों में राज्यों- जिलों को पुरस्‍कार भी वितरित किए।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मात्र 2 साल की अवधि में 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों की पहचान करना व उन्‍हें 1.15लाख करोड़ रूपए से ज्यादा कालाभ अंतरण करना मोदी जी की सरकार के संकल्‍प और कार्यक्षमता को दर्शाता है। स्कीम की शुरूआत के समय सिर्फ 18 दिनों में  लाभार्थियों की पहचान  से लेकर वेबसाइट पर देने तक पूरी प्रक्रिया संपन्न करके 1 करोड़ से अधिक किसानों को 2 हजार करोड़ रू. से ज्यादा राशि ट्रांसफर करने का इतिहास रचा गया था।