Tag Archives: PPC 2021

PMMODI ने छात्रों से की “परीक्षा पे चर्चा”,  यहां पढ़िए कार्यक्रम की खास बातें

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। प्रधानमंत्री की इस बातचीत का उद्देश्य छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाना है। छात्रों के साथ पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का ये चौथा संस्करण है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें बच्चों पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहिए। अगर बाहर का दबाव खत्म हो गया तो परीक्षा का दबाव कभी महसूस नहीं होगा। आत्मविश्वास फलेगा-फूलेगा। बच्चों को घर में तनाव मुक्त जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों का आकलन परीक्षा के नतीजों तक ही सीमित हो गया है। परीक्षा में अंकों के अलावा भी बच्चों में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें अभिभावक देख नहीं पाते। परीक्षा एक प्रकार से लंबी जिंदगी जीने का अवसर है। समस्या तब होती है, जब हम परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल बना देते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि खाली समय एक अवसर है। आपके दिनचर्या में खाली समय के पल होने ही चाहिए, नहीं तो ज़िंदगी रोबोट की तरह हो जाती है। खाली समय में आप ऐसा कुछ कर सकते हैं, जिससे आपको सुख मिलता हो। आपको यह भी ध्यान रखना है कि खाली समय में हमें क्या नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि आप सभी विषयों को बराबर समय दीजिए। पढ़ाई के दौरान सबसे पहले कठिन सवाल हल करे, क्योंकि इस दौरान आपका दिमाग ताजा रहता है। अगर आप पहले कठिन सवाल हल कर लेते हैं, तो बाद में सरल सवाल तो और भी आसान हो जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मुश्किल विषयों से खुद को दूर मत करिए, उससे भागिए मत। अध्यापकों को भी बच्चों से पाठ्यक्रम के बाहर जाकर बातचीत करनी चाहिए। बच्चों को टोकने, रोकने से उनके मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने से वह ताकत में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि मुश्किल विषयों से खुद को दूर मत करिए, उससे भागिए मत। अध्यापकों को भी बच्चों से पाठ्यक्रम के बाहर जाकर बातचीत करनी चाहिए। बच्चों को टोकने, रोकने से उनके मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बच्चों को प्रोत्साहित करने से वह ताकत में बदल जाता है।

PPC-2021 : कल शाम 7 बजे पीएम मोदी छात्रों के साथ करेंगे परीक्षा पे चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत के एक अनोखे कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के चौथे संस्करण का आयोजन पहली बार ऑनलाइन माध्यम से कोविड-19 दिशा-निर्देशों के पूर्णत: पालन के साथ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 7 अप्रैल (बुधवार) को शाम 7 बजे टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया पर हिंदी समेत अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के चौथे वर्ष का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

17 फरवरी से 14 मार्च  2021 के दौरान विभिन्न विषयों पर 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजान https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/ पर किया गया है।

‘परीक्षा पे चर्चा’ के इस मुख्य कार्यक्रम को टीवी चैनलों/डिजिटल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिनमें EduMinofIndia, narendramodi, pmoindia, pibindia, DoordarshanNational, MyGovIndia, DDNews, RajyaSabhaTV, SwayamPrabha शामिल हैं। इनके फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर 7 अप्रैल को शाम 7 बजे से यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा। कार्यक्रम से संबंधित #ExamWarriors #PPC2021 का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है।

परीक्षा के उत्सव को मनाने के लिए पूरे देश ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2021’ के माध्यम से हाथ मिला लिया है, ताकि देशभर में ज्यादातर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बातों का लाभ मिल सके।

 

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, जानिए अब तक कितने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन ?  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का चौथा संस्करण इसी महीने में वर्चुअली आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण करने की आज अंतिम तिथि है। दुनिया में कहीं से भी छात्र प्रधानमंत्री के शैक्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री के शैक्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा का चौथा संस्‍करण होगा और इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एग्‍जाम वॉरियर अभियान का एक हिस्‍सा है जो छात्रों के लिए तनावमुक्‍त वातावरण का सृजन करता है। छात्र इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट ‘‍माई गोव’ पर innovateindia.mygov.in. में पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का चौथा संस्करण इसी महीने में वर्चुअली आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी परीक्षाओं के बारे में स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बौद्धिक सत्र आयोजित करेंगे। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों से परीक्षा के मानसिक तनाव से निपटने के उद्देश्‍य से संबंधित प्रश्न माईगोव प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित हैं। संबंधित प्रश्नों का चयन कर इस कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।

देशभर के लगभग दो हजार स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में से विजेता को चुना जाएगा और उन विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी चयनित प्रतिभागी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से वर्चुअल माध्‍यम से इसमें भाग लेंगे और उन्‍हें परीक्षा पे चर्चा की एक विशेष किट दी जाएगी।