Tag Archives: rafale

वायुसेना की ताकत में इजाफा, राफेल विमानों की 5वीं खेप पहुंची भारत

नई दिल्ली। फ्रांस से लगभग 8 हजार किसी की दूरी तय कर राफेल विमानों की पांचवीं खेप बुधवार को भारत पहुंच गई है। वायुसेना ने भारत पहुंचे विमानों की संख्या नहीं बताई है लेकिन इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा है कि नई खेप में चार विमान भारत आए हैं।

वायुसेना ने कहा कि फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया है। वायुसेना ने ट्वीट किया कि फ्रांस के मैरीनेक हवाई अड्डे से सीधी उड़ान भरने के बाद राफेल विमानों की पांचवीं खेप भारत पहुंची।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को खुद फ्रांस के एक सैन्य हवाईअड्डे से भारत के लिए चार लड़ाकू विमानों को झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके अलावा अपने पांच दिवसीय फ्रांस दौरे के तीसरे दिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एक राफेल विमान प्रशिक्षण केंद्र का दौरा भी किया। उन्होंने समय पर इन विमानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फ्रांसीसी विमानन उद्योग का धन्यवाद भी किया।

 

वायुसेना की ताकत में इजाफा, भारत पहुंची राफेल विमानों की चौथी खेप

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत अब और बढ़ गई है। बुधवार को फ्रांस के इसट्रेस एयर बेस से राफेल लड़ाकू विमानों की चौथी खेप के तहत तीन राफेल विमान भारत के अंबाला एयरबेस पर उतरे।

भारतीय वायुसेना ने राफेल की लैंडिंग की वीडियो जारी करते हुए कहा कि यूएई वायु सेना के टैंकरों द्वारा राफेल विमानों में रास्ते में इन-फ्लाइट ईंधन  भरवाया गया। यह दो वायु सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है।

इसके अलावा पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में हुए एक कार्यक्रम में राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। तीन विमानों की दूसरी खेप तीन नवंबर को भारत आई थी जबकि तीन और विमानों की तीसरी खेप 27 जनवरी को बारत आई थी।

 

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा- राफेल विमानों ने बढ़ा दी है चीन कि चिंता

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल विमानों के आने से चीन की चिंता बढ़ गई है। पूर्वी लद्दाख के पास के क्षेत्रों में अपना जे-20 लड़ाकू विमान तैनात किया था, लेकिन जब हमने इस क्षेत्र में राफेल तैनात किए, तो वह पीछे चले गए।

राफेल की तीसरी खेप पहुँची भारत,वायु सेना की बढ़ी ताकत

नई दिल्ली।भारत वायु सेना की ताकत बढ़ाने वाले राफेल विमान की तीसरी खेप भारत पहुंच चुकी है। तीनों राफेल विमान बिना रुके सात हजार किलोमीटर से भी लंबी उड़ान के बाद सीधे भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर लैंड हुए। इन विमानों के आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है।

तीनों राफेल विमानों में हवा में ही ईंधन भरने की प्रक्रिया को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) ने अंजाम दिया। दूतावास ने ट्वीट किया कि इन विमानों के पायलटों की उड़ान सरल और सुरक्षित रहेगी। वायुसेना ने बताया कि नए राफेल विमानों के यहां आने से अब इन विमानों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है।