Tag Archives: #rammandir#uttarpradesh#india#bjp#spa#congress

 *एलाऊ पंचायत घर पर हुआ पौधारोपण*पौधारोपण के लिए समाजसेवी,ग्रामीण व समूह की महिलाओ मे उत्साह दिखा

मुख्य समाचार | TOP NEWS | BEST NEWS | TRENDING NEWS | Aaryaa News

*एलाऊ पंचायत घर पर हुआ पौधारोपण*

ग्रामीणों ने किया  विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एलाऊ के पंचायत घर पर वृक्षारोपण | बुधवार को 12:00 बजे ग्राम पंचायत एलाऊ स्थित पंचायत घर परिसर में ग्राम प्रधान विपिन पाल ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कराई | पंचायत घर के बाहर समूह की महिलाओ व ग्रामीणों का हुजूम जुड़ गया | पौधारोपण के लिए समाजसेवी,ग्रामीण व समूह की महिलाओ मे उत्साह दिखा |

पंचायत घर परिसर में अशोक,शहतूत,जामुन,गोल्ड मोहर,केशिया के 50 पौधे रोपित किए गए | मौजूद सभी ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम में शपथ ली और कहां हम सभी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने को लोगों को प्रेरित करेंगे और वृक्षों की देखभाल करने की सभी ने शपथ ली | ग्राम प्रधान विपिन पाल ने बताया मैं अपनी ग्राम पंचायत में धरा के श्रृंगार के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराऊंगा | और कहां वृक्षारोपण ही आने वाले समय में बीमारियों से निजात दिलाएगा |

समाजसेवी ज्ञानेंद्र चौहान व अशोक नेता ने बताया वृक्षारोपण से ही वायुमंडल का शुद्धिकरण हो सकेगा और कहां अगर वृक्ष ही नहीं रहेंगे तो आने वाले समय में हमें ऑक्सीजन को लेकर काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | इस मौके पर सुनील चौहान,,संतोष पाल,,ऋषि पाल,,सुनील पाल,,शिवम राठौर,,अवधेश कठेरिया,,अवनीश पाल,,रेखा देवी,,सुनीता,,विमला कुमारी आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे |

संवाददाता –  राजनारायण सिंह चौहान
स्थान – मैनपुरी

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत खोरसी में गुंडागर्दी की सारी हदें पार,घर में घुसकर जान से मारने की गई

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत खोरसी में गुंडागर्दी की सारी हदें पार जहां 6 माह पुरानी रंजिश को लेकर अपने ही गांव के एक युवक को बाहर से 40-50 गुंडे बुलवाकर उसके घर में घुसकर जान से मारने की गई कोशिश।

 

वीवो:- जी हा दरअसल पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोरसी का है जहां बीती रात को एक युवक चंद्र कुमार साहू के यहां 40 से 50 गुंडे घर में घुसकर उसे गाली गलौज करते हुए मारने लगे जब उसे बचाने के लिए उसकी मां व पड़ोस के कुछ लोग आए तो उन पर भी प्राणघातक राड और डंडों से हमला किया गया जिससे पीड़िता युवक व उसकी मां को गंभीर रूप से चोटे आई हैं पीड़ित युवक व उसकी मां शिवरीनारायण थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि गांव के ही रवि शंकर कर्ष, गौरीशंकर  एवं राधेश्याम 6 माह पुरानी झगड़े की रंजिश को लेकर पीड़ित युवक चंद्र कुमार साहू के घर 40 से 50 बाहर से गुंडे लेकर पहुंच गया और उसके घर के बाहर हंगामा करते हुए उसे गाली गलौज करने के साथ उसके घर में घुस गए और उसे मारने पीटने लगे लगातार युवक के ऊपर लोहे के राड व डंडों से हमला किया गया जिससे युवक को गंभीर रुप से चोटें आयी है साथ ही साथ उसकी मां जब झगड़े को शांत कराने के लिए छुड़ाने बीच में आई तो पीड़ित युवक के मां पर भी रॉड व डंडों से प्राणघातक हमला किया गया झगड़े की आवाज को सुनकर जब गांव वाले झगड़ा शांत कराने आए तो उनके ऊपर भी  प्राणघातक हमला किया गया जिससे उन्हें भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं जब ग्रामीण झगड़े की आवाज को सुनकर भारी संख्या में इकट्ठे होने लगे तो सारे गुंडे भागने लगे जहां ग्रामीणों द्वारा उन गुंडों के 7 बाइक को ज़ब्त कर लिया गया और सारे गुंडे फरार हो गए तो वहीं पूरे मामले की पुष्टि के लिए शिवरीनारायण थाना प्रभारी से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और आरोपियों की पता सही करने के साथ मामले की जांच में शिवरीनारायण पुलिस टीम जुटी हुई है।

 

अब देखना होगा कि शिवरीनारायण पुलिस ऐसे गुंडागर्दी करने वाले गुंडे के उपर किस प्रकार से अंकुश लगाते हैं और इनके ऊपर क्या बड़ी कार्यवाही करते हैं और पीड़ित युवक व उसके परिवार वाले को किस प्रकार से न्याय दिलाकर सुरक्षा प्रदान करते हैं सवाल तो बहुत है मगर जवाब एक भी नहीं।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड पप्पू यादव की खास रिपोर्ट*

अब तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 34 करोड़ से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी

 देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 34 करोड़ से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी है। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 9,41,03,985 लोगों ने टीके की पहली जबकि 22,73,477 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार सुबह सात बजे तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 34,00,76,232 खुराक दी जा चुकी है। यही नहीं 42 लाख से अधिक (42,64,123) खुराक बीते 24 घंटे में ही दी गई है। टीकाकरण अभियान के 167वें दिन यानी पहली जुलाई को 32,80,998 लोगों ने वैक्‍सीन की पहली जबकि 9,83,125 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतया कि‍ अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 44.9 लाख डोज दी जाएंगी। अभी तक केंद्र सरकार ने कोविड रोधी वैक्‍सीन की 33.63 करोड़ से अधिक खुराक मुफ्त या प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के जरिए प्रदान की है। मंत्रालय का कहना है कि‍ सरकार पूरे देश में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

टीकाकरण अभियान का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था। सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की उपलब्धता बढ़ाकर, बेहतर योजना बना एवं वैक्‍सीन आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की कोशिश की गई है। सरकार ने कोविड-19 के मामले अधिक सामने आने के चलते केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में केंद्रीय टीम भेजी हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू

#सुबोध उनियाल (सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री) का कहना है कि राष्ट्रीय दलों की सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों का दिल्ली आना-जाना सामान्य बात है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर कोई अन्य अर्थ नहीं लेना चाहिए।#

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया। इस दौरे को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उप चुनाव से तो जोड़ा ही गया, साथ ही उप चुनाव में अड़चन की स्थिति में नेतृत्व परिवर्तन की बात भी राजनीतिक गलियारों में चली। राज्य के दो मंत्रियों की दिल्ली में मौजूदगी को भी इससे जोड़ दिया गया। हालांकि, खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह रामनगर चिंतन शिविर में   पार्टी द्वारा की गई चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को दिल्ली आए हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर में दिल्ली पहुंच गए, लेकिन देर रात तक उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पाई थी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाए जाने को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा गया तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव में आ रही अड़चन से भी। यह बात भी उठी कि यदि उपचुनाव होता है तो मुख्यमंत्री गंगोत्री सीट से शायद ही चुनाव लड़ें, क्योंकि देवस्थानम बोर्ड को लेकर वहां तीर्थ पुरोहित नाराज चल रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली किसी विधानसभा सीट को तवज्जो दे सकते हैं। यह अटकलें भी लगाई गईं कि यदि उपचुनाव की स्थिति नहीं बनी तो सरकार में फिर से नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है।

नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सरकार ने पिछली सरकार में बंटे दायित्वों को निरस्त कर दिया था। दायित्व वितरण के लिए ऐसा फार्मूला निकालने पर जोर दिया जा रहा, जिससे संगठन में कहीं भी असंतोष के सुर न उभरें। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे को इस मसले से भी जोड़कर देखा गया। इसके अलावा पार्टी विधायकों और कार्यकर्त्‍ताओं की जुबानी जंग सरकार व संगठन को असहज किए है। चर्चा रही कि मुख्यमंत्री इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से विमर्श कर सकते हैं।

सियासी गलियारों में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत के दिल्ली पहुंचने और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनकी कथित मुलाकात की भी चर्चा रही। हालांकि, संपर्क करने पर राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि वह रामनगर से लौट रहे हैं और हरिद्वार में हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन बताया गया कि वह रामनगर से ही निजी कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली चले गए थे।