Tag Archives: Ramnagar

उत्तराखंड : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कल्पतरू वृक्ष मित्र फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

रामनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज (शनिवार) को  रामनगर में कल्पतरु वृक्ष पर्यावरण मित्र ने टेढ़ा गांव के पास पौधारोपण किया।

कोविड के चलते ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों ने अपनी जान दी अगर हमारे जीवन में पेड़ नहीं होंगे तो किसी का भी मानव जाति का जीना दूभर हो जाएगा जिसके चलते हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण करना चाहिए जिससे ऑक्सीजन की कमी और पर्यावरण को बचा जा सके।

वहीं, कल्पतरू पर्यावरण मित्र के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने कहा कि अगर हमारे जीवन में पेड़ नहीं होंगे तो कोई भी मनुष्य लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएगा हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाने चाहिए आज हमारे द्वारा यहां पर विभिन्न प्रजातियों के 8000 पेड़ों को लगाए जा चुका है।

रिपोर्टर प्रेम शर्मा

उत्तराखंड : रामनगर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने की मांग, प्रदर्शन कर एक घंटे का रखा उपवास

रामनगर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने रामनगर में स्वास्थ्य व्यवस्थायें एवं कोविड-सेंटर बनाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 1 घंटे का उपवास भी रखा।

शिशु पाल सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयान को जुमला करार दिया।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना होमवर्क के आनन-फानन में कह दिया कि स्वर्गीय रामदत्त जोशी  हॉस्पिटल को सरकार 1 महीने में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाएंगे।  एक महीना बीतने के बाद भी वहीं “ढाक के तीन पात” सिर्फ पाइप लाइन बिछी हुई है। अभी तक ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह तैयार नहीं हुई है और ना ही हॉस्पिटल की ओपीडी कहीं शिफ्ट की गई है। इससे लगता है कि भाजपा सिर्फ जो है वाह वाही लूटने के लिए सिर्फ घोषणा करने में लगी है।

उन्होंने कहा कि सरकार से पहले मांग की थी कि जो कन्वेंशन सेंटर ग्राम सावलदेह में बना हुआ है। उसको अगर कोविड हॉस्पिटल बनाते तो अब तक तैयार हो जाता।

रिपोर्ट-प्रेम शर्मा

 

 

 

उत्तराखंड : विधायक ने किया ब्लड बैंक का उद्घाटन

रामनगर  स्थानीय विधायक विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बुधवार को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में कई सालों से बंद पड़े ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। स्थानीय नागरिकों में ब्लड बैंक शुरू होने को लेकर खुशी की लहर है।

बता दें कि रामनगर उत्तराखंड राज्य का प्रवेश द्वार है, जहां पर हर जिले से लोग अपने इलाज के लिए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में आते हैं। जिस कारण यहां पर ब्लड बैंक की बहुत आवश्यकता थी। जिसको लेकर आज रामनगर के विधायक दीवान सिंह ने ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। अब यहां पर लोगों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो जाएगा।

इस मौके पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि यहां पर रामनगर में ब्लड बैंक की बहुत आवश्यकता थी। दूर दराज से आने वाले लोगों को ब्लड ना मिलने के कारण इलाज के लिए हायर सेंटर जाना पड़ता था, लेकिन अब ब्लड बैंक होने से यहां पर 24 घंटे ब्लड उपलब्ध हो जाएगा।

रिपोर्ट- प्रेम शर्मा

 

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए खुला नीम करौली कोविड हॉस्पिटल, सरकारी दर पर किया जा रहा इलाज  

रामनगर। प्रदेश में करोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से करोना संक्रमितव मरीजों को इलाज के लिए दूरस्थ शहरों में जाना पड़ रहा था और उनको वहां पर इलाज भी महंगा मिल रहा था। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रामनगर के ग्राम पीरुमदारा में नीम करोली नामक एक कोविड-19 हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है। जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को राहत मिली है। अब तक इस अस्पताल में आए मरीजों में से 85 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अब कोविड-19 संक्रमण की दर में बहुत कमी आ गई है। अभी तक हमारे पास जितने भी मरीज आए हैं, उसमें 85% मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए। कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया। यहां पर सरकारी दरों पर कोविड- संक्रमित मरीजों का उपचार कुशल डॉक्टरों की देखरेख में किया जाता है।

रिपोर्ट- प्रेम शर्मा