Tag Archives: Rampur

रामपुर : पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 32 लाख की अवैध शराब

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक  कोतवाली  क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और आबकारी विबाग की टीम नें 32 लाख रूपये कीमत की शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि जनपद रामपुर में पंचायत चुनाव प्रथम चरण में होने हैं, जिसको लेकर चुनावी प्रक्रिया अपनी चरम सीमा पर है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन मदिरापान और धन के प्रलोभन आदि पर अंकुश लगाकर इन चुनावों को निष्पक्षता के साथ कराने के लिए मुस्तैद है। वहीं, पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम जगह-जगह अपनी पैनी नजरें गड़ाए हैं।

इसी क्रम में रामपुर के मिलक  कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक कैंटर को शक के आधार पर कब्जे में लिया गया। कैंटर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 32 लाख रूपये बताई जा रही है। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 

रामपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में सोमवार को सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बता दें कि रामपुर के थाना सिविल लाइन अंतर्गत ग्राम पसियापूरा के पास नेशनल हाइवे पर सोमवार को बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बच्ची दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कुल 10 लोगों घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जहां सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया जहां पर  चिकित्सकों ने 3 की हालत गंभीर देखते हुए  बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रवाना कर दिया है।

घायल जगदीश ने बताया कि हम छोटा हाथी में सवार होकर कई लोग जा रहे थे उधर से रॉन्ग साइड बोलेरो कार आ रही थी। हमने अपने छोटे हाथी को साइड में कर लिया उसके बाद भी बोलेरो ने उनके छोटा हाथी में टक्कर मार दी। छोटा हाथी में टोटल 15 लोग सवार थे हमारी गाड़ी में दो-तीन बच्चे भी थे। उसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हम लोग गाजियाबाद से बरेली जा रहे थे।

वहीं, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया बोलेरो और छोटा हाथी में भिड़ंत हुई है जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 2 महिलाएं, दो पुरुष और एक 15 महीने की बच्ची शामिल है। इसके अलाव इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

शादी की दावत के लिए घर में गोकशी, पुलिस ने छापेमारी कर दूल्हा समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार 

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शादी की दावत के लिए घर में गोकशी पकड़ी गई है। पुलिस ने लालपुर कला गांव में दबिश देकर एक कुंतल गोमांस के साथ दूल्हे समेत परिवार के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि रामपुर जिले में एक शादी समारोह में अचानक पुलिस रेड से हड़कंप मच गया। दरअसल पुलिस को खबर लगी थी कि शादी की दावत के लिए यहां गोकशी  की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस बरामद किया है। मामले में दूल्हे सहित परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना टांडा के लालपुर कला गांव का है। उधर, दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद निकाह कैंसिल हो गया है।पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए है।

इसके बाद पुलिस ने दूल्हे यासीन सहित परिवार के 6 लोगों अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार कर लिया पता चला कि दूल्हे यासीन की बारात जाने वाली थी। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ गोकशी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सभी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट- सुरेश कुमार

मुश्किल में आजम खानः सदर कोर्ट ने पत्नी और बेटे पर लगाया जुर्माना, दिया 15 दिन का समय

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सपा सांसद आजम खान के अलावा अब उनके परिवार और संपत्ति पर भी सूबे की योगी सरकार की नजर बनी हुई है।

दरअसल, रामपुर की सदर कोर्ट ने आजम खान की पत्नी, रामपुर नगर विधायक डॉ. ताजीन फातिमा और उनके बेटों की निजी संपत्ति हमसफर रिसॉर्ट पर बड़ी फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हमसफर रिसॉर्ट में खाद के गड्ढ़ों की जमीन को कबजाने के मामले में जुर्माना लगाते हुए वसूली के लिए 15 दिन का समय दिया है। बता दें कि इस पूरे मामले पर 15 दिन बाद फिर से आगे की कार्रवाई की जायेगी।

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करने जा रही प्रियंका वाड्रा के साथ हुआ हादसा, बाल-बाल बची जान!

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन में अपनी जाव गंवाने वाली नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर जा रही प्रियंका वाड्रा गांधी के काफिले में शामिल चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसके चलते एक बड़ा हदसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंयका गांधी के काफिले में शामिल अगली कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके बाद पीछे चल रही कार का बैलेंस बिगड़ गया और सामने कार से टकरा गई। बता दें कि आज नवरीत सिंह का अंतिम संस्कार है, जिसमें शामिल होने और परिजनों के साथ दुख बांटने प्रियंका वाड्रा रामपुर जा रही थीं। प्रियंका के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद हैं। प्रियंका NH-24 के रास्ते रामपुर जा रही हैं।

गौरतलब है कि नवरीत सिंह की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी। नवरीत का ट्रैक्टर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड से टकराने के बाद पलट गया था। ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था। वीडियो में देखा गया कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया। नवरीत इस ट्रैक्टर को खुद चला रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी।

रामपुर : तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बोलेरो कार, नौ लोग घायल

रामपुर। कोतवाली मिलक क्षेत्र के खमारिया गांव के पास शुक्रवार देर शाम ट्रक और बोलेरो कार की टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल ले गई, जहां, चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देखकर  उन्हें रामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि बरेली जिले के तिलमास थाना मीरगंज निवासी कासिम अपने परिवार के साथ शुक्रवार देर शाम केमरी क्षेत्र के पजाइया से वापस लौट रहे थे। तभी मिलक थाना क्षेत्र के खमारिया गांव स्थित सीड्स प्लांट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से इनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग  घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-सुरेश दिवाकर

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित  

रामपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया। परेड की सलामी के बाद कैबिनेट मंत्री ने उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कि भारत देश  लोकतांत्रिक देश है। हर व्यक्ति चाहे वह किसान हो चाहे वह मजदूर हो कोई भी समाज का व्यक्ति हो उसको लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग किसानों के हितैषी ना थे ना हैं और ना रहेंगें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां तक सवाल किसानों का है तो किसानों के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम किसानों की नियत पर किसी तरह का कोई शक नहीं करते, जो भी भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई थी वह जल्द से जल्द साफ हो जाएगी।

रिपोर्ट- सुरेश कुमार

 

 

रामपुर : सौ रूपये के लेनदेन में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार   

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में 100 रुपये के लेनदेन के विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि थाना अजीम नगर क्षेत्र के डोकपूरी टांडा गांव में भूरा का चाय का होटल था। भूरा का गांव के ही दानिश पर चाय के 500  रूपये बकाया थे। बकाया पैसे मांगने पर उसने दानिश ने भूरा के 500 रूपये दे दिए। उसके बाद दानिश ने फेसबुक पर कमेंट किया कि भूरा ने उससे 100 रूपये ज़्यादा ले लिए। इस बात को लेकर भूरा और दानिश के बीच विवाद हो गया। दानिश आज यानी सोमवार को कुछ सामान लेने के लिए बाइक से बाजार जा रहा था। तभी भूरा ने  उसे रास्ते में घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे दानिश घायल हो गया। घटना को देख आसपास मौजूद लोग आनन-फानन में दानिश को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में दानिश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना अजीम नगर में डोकपुरी टांडा गांव है, जहां पर 100  रूपये के लेनदेन में भूरा नामक युवक ने दानिश को डंडे से पीट दिया, जिससे  इलाज के दौरान दानिश की मौत हो गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दुकानदार भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

आजम खान के समर्थन में उतरे इमरान प्रतापगढ़ी, कहा-आंदोलन के लिए तैयार हैं

रामपुर। जौहर यूनिवर्सिटी की 1400  बीघा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करने की कार्रवाई के बाद अब इस मुद्दे पर  सियासत तेज होती जा रही है। उर्दू शायर और कांग्रेस पार्टी के नेता इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल मध्य के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातमा से मुलाकात की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को विश्वविद्यालयों से हमेशा तकलीफ रही है। अब जौहर यूनिवर्सिटी  उनके निशाने पर हैं। यूपी की भाजपा सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ खिलाफ हम आंदोलन चलाने को तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि अभी तक हम यह समझते रहे के आजम खान के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है, लेकिन अब जौहर यूनिवर्सिटी को निशाना बनाकर उसको खत्म करने की साजिश की जा रही है। ऐसे में अब कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि  मैं आज रामपुर इसलिए आया हूं अब्दुल्ला मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब्दुल्ला के मां भी मेरी मां की तरह है। जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए देश को नौजवानों को आगे आना पड़ेगा। क्योंकि यह केवल आजम खां की यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि पूरे देश और समाज की यूनिवर्सिटी है।

रिपोर्ट- सुरेश कुमार

 

 

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, चोरी की गई लाखों रूपये की खैर की लकड़ी बरामद

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने डीसीएम समेत लाखों रूपये कीमत की चोरी की गई खैर की लकड़ी बरामद कर लिया। मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें कि रामपुर में पीपली नाम के वन में खैर के पेड़ लगे हैं। इस वन पर वन माफियाओं की नजर रहती है। बुधवार को खैर की लकड़ी चोरी करने की कोशिश कर रहे वन माफियाओं का वन विभाग और पुलिस टीम का सामना हो गया। जिसके बाद वन माफिया खैर की लकड़ी से भरी डीसीएम को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने खैर की लकड़ी और डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पीपलीवन में कुछ लोगों द्वारा खैर की लकड़ी चोरी करने का मामला सामने आया है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की गई लकड़ी और और एक सीसीएम को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।