Tag Archives: Red Fort Voilence

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, बताया क्या था प्रदर्शनकारियों का मकसद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा मामले में बृहस्पतिवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कई चौकानें वाले खुलासे किए हैं।  पुलिस  के अनुसार लाल किले पर हिंसा सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। उपद्रव करने वाले लाल किले पर कब्जा करने की फिराक में थे ताकि वहां किसान प्रोटेस्ट के लिए जगह बनाई जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस का दावा है कि इसी इरादे से योजना बनाकर बड़ी संख्या में बुजुर्ग किसानों को भीड़ में शामिल किया गया और लाल किले में दाखिल करवाया गया। इस काम के लिए 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व को इसलिए चुना गया था ताकि देश-विदेश में सरकार की अस्मिता को ठेस पहुंचाकर सरकार को शर्मिंदा किया जा सके।

बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकाला था। इस दौरान दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हुड़दंग मचाते हुए हिंसा को अंजाम देने के साथ आंदोलन के बहाने पूरी दुनिया के सामने भारत को शर्मसार करने की भी साजिश रची गई थी।