Tag Archives: RoadAccident

सहरानपुर : मतदान कर लौट रहे 3 लोगों की हादसे में मौत, पांच गंभीर घायल

सहारनपुर। थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सोराना में बृहस्पतिवार को मतदान कर घर लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

बता दें सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सोराना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान कर लौट रहे लोगों को कार सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग घायल और तीन की मौत हो गई। मामले में सहारनपुर पीजीआई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर नितिन जैन ने बताया कि कुछ देर पहले पीजीआई कॉलेज में कुछ लोगों को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 लोग जिनके नाम रेखा रुकमणी और यशपाल है की मौत हो चुकी है।  बाकी 5 लोग गंबीर रूप से घायल हैं।

वहीं, मृतका के परिजनों ने बताया कि हम लोग वोट डालकर मतदान केंद्र से  वापस अपने गांव सोराना लौट रहे थे,। तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से करीब सात आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की मृत्यु हो गई है।

रिपोर्ट- शहज़ाद अंजुम

 

गोरखपुर : सड़क हादसे में महिला की मौत

गोरखपुर। पीपीगंज मार्केट से लौट रही 55 वर्षीय महिला की बुधवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत। मृतका महिला की पहचान शांति देवी पत्नी झिनक ग्राम हरपुर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उचित कार्रवाई करने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 3 में पचगावा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने पीपीगंन से पैदल घर जा रही महिला को मारी टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। मोटर साइकिल सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं।

रिपोर्ट-सचिन यादव

 

कन्नौज : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर गैस एजेंसी के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन  ने  युवक  को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत होने से आसपास को लोगों में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

रामपुर : तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बोलेरो कार, नौ लोग घायल

रामपुर। कोतवाली मिलक क्षेत्र के खमारिया गांव के पास शुक्रवार देर शाम ट्रक और बोलेरो कार की टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल ले गई, जहां, चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देखकर  उन्हें रामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि बरेली जिले के तिलमास थाना मीरगंज निवासी कासिम अपने परिवार के साथ शुक्रवार देर शाम केमरी क्षेत्र के पजाइया से वापस लौट रहे थे। तभी मिलक थाना क्षेत्र के खमारिया गांव स्थित सीड्स प्लांट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से इनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग  घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-सुरेश दिवाकर

लखीमपुर खीरी : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

लखीमपुर खीरी। ढखेरवा लखीमपुर मार्ग पर रविवार देर शाम मल्लबेहड़ साइफन के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार रविवार देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव घनश्याम पुरवा निवासी आदर्श वर्मा अपने गन्ने की फसल की छिलाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से आठ मजदूरों को लेकर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंचनपुर जा रहे थे। तभी ढखेरवा लखीमपुर मार्ग पर साइफन के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप को क्रास करते समय ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार पंकज गौतम (26) पुत्र ब्रजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक आदर्श कुमार वर्मा, रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी

अज्ञात कार ने स्कूटी सवार युवतियों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

 

उत्तराखंड। काशीपुर से रामनगर स्कूटी से खरीदारी करने जा रही 2 युवतियों को हल्दुआ ध्यानी फार्म के पास अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को काशीपुर अस्पताल भेजवाया।

मृतक की पहचान दिया पाठक पुत्री रघुवर दत्त पाठक के रूप में हुईरामनगर कोतवाली में तैनात एसआई कैलाश जोशी ने बताया कि हमें मामले की सूचना मिली है। रामनगर के पीरुमदारा चौकी के अंतर्गत हल्दुआ ध्यानी फार्म के पास एक कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मारी है। जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर  

उत्तराखंड। दिनेशपुर के मोहनपुर गांव में बुधवार को मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और एक मोटरसइकिल की बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को रुद्रपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें की दिनेशपुर के मोहनपुर गांव के सड़क पर तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी दूसरी ओर से आ रही मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उकी बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

दिनेशपुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि मोहनपुर गांव में मोटरसाइकिल पर तीन युवक जा रहे थे, तभी इनकी बाइक में दूसरी ओर से आ रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल ट्रैक्टर-ट्राली सहित मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

रिपोर्ट – डीके सरकार