Tag Archives: RTPCR Test Report

राजस्थान : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के बिना राज्य में नहीं मिलेगा प्रवेश

केरल और महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में भी बिना कोरोना जांच के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अगर आप केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में रहते हैं या इन छह राज्यों से लोग राजस्थान जा रहे हैं, तो उन्हें इस सूबे में प्रवेश करने से पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही आप राजस्थान में प्रवेश कर सकते हैं।

राज्य की गहलोत सरकार के अनुसार, केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से प्रदेश में आने वालों के लिए भी 72 घंटे पहले कोरोना वायरस के आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।