Tag Archives: SanjayRaut

पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामला : वर्षा राउत से अब 11 जनवरी को फिर होगी पूछताछ

महाराष्ट्र। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने वर्षा राउत को 11 जनवरी को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है। इससे पहले 5 जनवरी को ईडी ने वर्षा राउत से पूछताछ की है।

सूत्रों के अनुसार साल 2010 और 2011 में वर्षा राउत की बिजनेस पार्टनर रहीं माधुरी राउत ने उनके खाते में ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। माधुरी राउत पर एचडीआईएल केस में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

बता दें कि पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी पीएमसी बैंक में फर्जी खाता बनाकर एक डेवलपर को 6500 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था। जब 2019 में यह मामला सामने आया तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  ने पीएमसी पर प्रतिबंध लगा दिया। इसी कड़ी में प्रवीण राउत का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली थी।

पीएमसी बैंक घोटाला : ED दफ्तर पहुंची संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय पहुंची हैं। वर्षा को पीएमसी बैंक घोटाले के मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। वर्षा राउत को इससे पहले भी ईडी ने 29 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी था, लेकिन तब उन्होंने 5 जनवरी तक का समय मांगा था। यह उनको पेश होने के लिए जारी चौथा समन था, इससे पहले वह  तीन बार स्वास्थ्य आधार पर भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं।

बता दें कि ईडी ने वर्षा राउत को पहला समन 24 नवंबर को हाजिर होने के लिए जारी किया था। उसके बाद 11 दिसंबर और फिर 29 दिसंबर को पेश होने की नोटिस दी गई थी।

दरअसल, राज्यसभा सदस्य संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में लेन-देन हुआ था। ईडी ने इसकी जांच की तो पाया कि यह लेन-देन 54 लाख रुपए का था। संजय राउत की पत्नी शक के घेरे में आ गईं। इसी लेन-देन की जानकारी के लिए ईडी के अधिकारियों ने वर्षा राउत को नोटिस जारी किया था।

पत्नी को नोटिस मिलने पर केंद्र पर भड़के संजय राउत, कहा- ED का नोटिस कागज का एक टुकड़ा है

पीएमसी बैंक घोटाले में अपनी पत्नी वर्षा राऊत को ईडी की तरफ से नोटिस मिलने के बाद संजय राऊत ने आज सोमवार को केंद्र सरकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता है। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और सटीक जवाब देंगे। ईडी का नोटिस कागज का एक टुकड़ा है।

संजय राऊत ने कहा कि पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनायक को नोटिस मिला है और अब लोग मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं। ये सभी लोग महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गठन के महत्वपूर्ण किरदार है। इसके अलावा संजय राउत ने कहा कि मेरे परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है।  एक क़ानून निर्माता होने के नाते मुझे कानून और नियमों की अच्छी जानकारी है। वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार का तोता बन चुका है लेकिन, इसके बावजूद एक संस्थान के रूप में मैं उसका सम्मान करता हूं।

आपको बता दें कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED ने PMC बैंक धोखाधड़ी मामले में नोटिस भेजकर 29 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाले की जांच मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। पूछताछ के लिए वर्षा राउत को 29 दिसंबर को बुलाया गया है।
बता दें कि ईडी ने अभी हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवीण राउत के अकाउंट के किसी तरह का ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ है, ईडी जानना चाहती है कि ये ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है और इसके पीछे का कारण क्या है। पूरी जानकारी जुटाने के लिए ही वर्षा राउत को ईडी ने नोटिस भेजा है।
क्या है पीएमसी घोटाला
बता दें कि सितंबर 2019 में रिजर्व बैंक को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में कथित घोटाले के बारे में जानकारी मिली थी। इस बैंक को संकट से बाहर निकालने के लिए केंद्रीय बैंक ने 24 सितंबर 2019 को पैसे निकालने पर एक सीमा या मोरेटोरियम लगा दिया था।