Tag Archives: saraalikhan

सैफ-करीना के नन्हे मेहमान के लिए ढेर सारे गिफ्ट लेकर पहुंचीं सारा अली खान

दिल्ली। सैफ अली खान और करीना कपूर अपने नन्हे मेहमान को बीते दिनों ही घर लेकर आ गए हैं। वहीं तैमूर के छोटे भाई जैसे ही घर आए, वैसे ही उन्हें देखने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है।

जो भी इस नन्हें नवाब से मिलने आ रहा है, उसके लिए गिफ्ट्स लाना नहीं भूल रहा है। वहीं हाल ही मैं सैफीना के दूसरे बेटे से मिलने सारा अली खान भी पहुंची हैं। इस दौरान सारा के साथ में भी ढेर सारे गिफ्ट्स नजर आए।

सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सैफ अली खान और करीना कपूर के घर से बाहर स्पॉट की गई हैं। वो अपनी कार से निकलकर घर के अंदर जाती नजर आ रही हैं।

वहीं उनके हाथ में तीन-तीन पैकेट्स नजर आ रहे हैं। इनमें से एक तो काफी बड़ा मालूम हो रहा है। हालांकि, ये पता नहीं चल सका है कि इस पैकेट्स के अंदर क्या है लेकिन तैमूर के भाई को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।

उत्तराखंड आपदा पर करीना कपूर से लेकर इन सेलेब्स ने जताया दुख:

नई दिल्ली। उत्तराखंड में रविवार को एक बार फिर से आपदा देखने को मिली। राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, वहीं 150 से ज्यादा लोग लापता हैं। एनडीआरएफ और सेना की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा पर दुनियाभर की हस्तियों ने दुख जताया है।

बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने भी चमोली में हुई इस प्राकृतिक आपदा पर शोक जताया है। अभिनेत्री करीना कपूर खान और सारा अली खान ने भी इस आपदा पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है। करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की है।

करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘उत्तराखंड में भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थनाएं कर रही हूं।’ वहीं करीना कपूर खान के अलावा सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर उत्तराखंड आपदा के लिए दुख जताया है। उन्होंने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है, ‘चमोली के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। आशा है कि फंसे हुए या लापता लोगों को बचाकर और जल्द ही घर सुरक्षित लाया गया हो। इस विकराल त्रासदी का सामना करने के लिए उन्हें और बचाव दलों को शक्ति’।